Allu Arjun on Pushpa-2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा- द राइज' (Pushpa: The Rise) रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इतना ही नहीं मेकर्स ने अब फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ को 7 जनवरी यानी शुक्रवार को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ कर दिया है. फिल्म की धुंआधार कमाई के बीच अब अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा-2’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है.


एस सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा को लेकर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना खूब सुर्खियां बटोर रहे है. फिल्म में दोनों ही स्टार-कास्ट के अभिनय को खूब सराया जा रहा है. 'पुष्पा पार्ट 1' को देखने के बाद पुष्पा-2 को लेकर दर्शकों के बीच बैचेनी और भी बढ़ गई है. इस बीच पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने अब पुष्पा-2 की शूटिंग को लेकर बड़ी बातें कही हैं.


दरअसल, ‘पुष्पा- द राइज’की कामयाबी से खुश एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो 'पुष्पा-2' दो महीने बाद से शुरू करेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वो 'पुष्पा-1' से 'पुष्पा-2' के बीच 30-40 दिनों का ब्रेक ले रहे हैं और ये छुट्टी के दिन वो कहीं जाकर बिताना चाहते हैं. अल्लू ने पुष्पा-2 पर बात करते हुए आगे यह भी कहा कि हमें पुष्पा-1 से ज्यादा कुछ ‘पुष्पा-2’ के लिए करना है और पुष्पा-2 के लिए बहुत सारे चैलेंज हैं, जिसे हर हाल में पूरा करना होगा, क्योंकि हमें इतना बड़ा मौका मिला है और फैन्स को भी यही उम्मीद है.


बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा अब तक बॉक्स ऑफिस पर 74.44 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के बाद से भी फिल्म को लेकर अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.


Pushpa on OTT : सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी अल्लू अर्जुन की Pushpa, जानें अब तक की कमाई


Samantha Ruth Prabhu New Song: तेलुगु फिल्म पुष्पा के आइटम नंबर से सामंथा रुथ प्रभु दे रहीं करीना को भी टक्कर