Reena Dutta And Kiran Rao Spotted Together: आमिर खान ने दो बार शादी की और दोनों ही बार उनका तलाक हो गया. अब खबरें हैं कि आमिर दंगल एक्ट्रेस फातिमा शेख को डेट कर रहे हैं. इसी बीच उनकी दोनों एक्स पत्नियां किरण राव और रीना दत्ता एक इवेंट में एक साथ नजर आई हैं.
दरअसल आमिर खान के भाई मंसूर खान की बुक वन: द स्टोरी ऑफ द अल्टीमेट मिथ का लॉन्च इवेंट था और जिसमें आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियों ने शिरकत की. इवेटं के दौरान रीना दत्ता और किरण राव एक साथ हंसती और बातें करती दिखाई दीं. दोनों ने एक साथ कैमरे को पोज भी दिए.
इस लुक में स्पॉट हुईं किरण-रीना
बुक लॉन्च के दौरान रीना दत्ता ब्लू एंड व्हाइट लाइन्स वाली ड्रेस पहने दिखाई दीं. वे सिल्वर ईयररिंग्स पहने और कंधे पर ग्रीन बैग लिए नजर आईं. वहीं किरण राव सी ग्रीन कलर के आउटफिट के साथ ब्लू जैकेट पहने दिखीं. दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
16 साल तक एक-दूसरे के साथ थे आमिर-रीना
आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से 18 अप्रैल 1986 को की थी. दोनों की एक बेटी इरा खान और एक बेटा जुनैद खान है. आमिर और रीना ने 16 साल तक एक दूसरे के साथ शादीशुदा जिंदगी बिताई और फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
आपसी सहमति से लिया किरण से डिवोर्स
आमिर खान साल 2005 में किरण राव संग शादी के बंधन में बंधे. दोनों का एक बेटा आजाद राव है. आमिर और किरण ने एक-दूसरे को 15 साल दिए लेकिन उसके बाद दोनों का रिश्ता न चल सका और आपसी सहमति से उन्होंने तलाक ले लिया.
फातिमा शेख को डेट कर रहे आमिर खान?
इन दिनों खबरें हैं कि आमिर खान अब एक्ट्रेस फातिमा शेख को डेट कर रहे हैं. फातिमा ने फिल्म दंगल में आमिर की बेटी गीता फोगाट का किरदार निभाया था. दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं जिसकी वजह से खबरें हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्द शादी भी करने वाले हैं.