Amir Khan ने Fatima Shaikh के साथ खेला Pickleball, अफेयर के अफवाहों के बीच सामने आई वीडियो
Amir-Fatima Played Pickleball: आमिर खान के साथ 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में काम कर चुकीं फातिमा शेख के एक्टर के साथ अफेयर की अफवाहें लंबे वक्त से हैं. अब दोनों साथ में पिकलबॉल खेलते नजर आए हैं.
![Amir Khan ने Fatima Shaikh के साथ खेला Pickleball, अफेयर के अफवाहों के बीच सामने आई वीडियो Amir Khan played Pickleball with Fatima Sana Shaikh video viral on social media between affair rumors Amir Khan ने Fatima Shaikh के साथ खेला Pickleball, अफेयर के अफवाहों के बीच सामने आई वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/9a637ba78f6fbb5dc9d46400033d8caf1684905114669646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amir Khan Played Pickleball With Fatima Shaikh: आमिर खान और फातिमा सना शेख के अफेयर के खबरों के बीच दोनों को एक साथ पिकलबॉल खेलते देखा गया है. उनकी एक वीडियो सामने आई है. जिसमें रेड टीशर्ट और ब्लैक पैंट के साथ आमिर खान बहुत फुर्ती के साथ गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं फातिमा ग्रे टी शर्ट और ब्लैक शार्ट्स में नजर आ रही हैं. बता दें कि इससे पहले आमिर खान को अपनी बेटी इरा खान के साथ भी पिकलबॉल खेलते देखा गया था.
आमिर खान के साथ 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में काम कर चुकीं फातिमा सना शेख के एक्टर के साथ अफेयर की अफवाहें लंबे वक्त से हैं. कई बार ये खबरें सामने आई हैं कि आमिर खान और फातिमा शादी करने वाले हैं. हालांकि फातिमा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वे इस तरह की अफवाहों से परेशान हो जाती हैं. हालांकि उन्होंने अब इस तरह की बातों से निपटना सीख लिया है और वक्त के साथ उनका नजरिया भी बदल गया है.
View this post on Instagram
आमिर के साथ अफेयर की अफवाहों पर बोलीं फातिमा
बता दें कि फातिमा आमिर खान के परिवार और खासकर आमिर की बेटी इरा खान के काफी करीब हैं. पिछले साल जब इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई की थी तब भी फातिमा ने कपल के लिए खूबसूरत नोट शेयर किया था. वे अक्सर आमिर खान के साथ दिखाई देती हैं. यही वो वजहें जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि आमिर और फातिमा का अफेयर चल रहा है. साल 2018 में फातिमा ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू देते हुए कहा था कि उन्हें किसी को समझाने की जरूरत महसूस नहीं होती क्योंकि उन्हें लगता है कि आप चाहे कुछ भी करें, लोग आपके बारे में बात करेंगे ही.
फातिमा ने कहा था कि अगर कोई आप पर कुछ इल्जाम लगाता है, तो उन्हें बताए कि आपको ऐसा क्यों लगता है? अगर आप एक एग्रेसिव परसन हैं तो आप अटैक करेंगे और अगर आप विनम्र व्यक्ति हैं तो भी आप इसके बारे में बात करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)