News Maker of The Year: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे फिल्म मेकर हैं जिनमें प्रतिभा कूट कूटकर भरी है. अमित जोशी भी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड फिल्म मेकर्स में से एक हैं. अमित जोशी एक लेखक होने के साथ ही स्क्रीनप्ले राइटर और निर्देशक भी हैं.


अमित अब तक कई फिल्मों के लिए पटकथा लेखन से लेकर डायलॉग राइटिंग तक कर चुके हैं. हालांकि साल 2024 में उन्होंने ने अपनी इन सीमाओं से निकलकर निर्देशन में हाथ आजमाया और उन्हें जबरदस्त सफलता मिली. 


दरअसल अमित जोशी ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अराधना साह संग इसे निर्देशित किया था और इसकी स्क्रिप्टिंग भी की थी. एबीपी न्यूज ने उन्हें उनके बढ़िया काम को पहचानते हुए अपने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड्स में 'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' सम्मान दिया है.






पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में बनाई जगह


उनकी पहली ही फिल्म दर्शकों के दिलों को छू गई. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में उन्होंने एक इंसान और रोबोट की यूनिक लव स्टोरी पेश की. बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.


अमित जोशी निर्देशित फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 85.16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था और इसका भारत में ग्रॉस कलेक्शन 101.25 करोड़ रुपये रहा था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 139 करोड़ की कमाई की थी. 


अमित जोशी का वर्कफ्रंट


अमित जोशी मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने बीरशिबा स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने डीएसबी परिसर व बिरला परिसर श्रीनगर से हायर एजुकेशन हासिल की. अमित ने साल 2016 में आई फिल्म ट्रैप्ड के लिए पटकथा, संवाद और कहानी का लेखन किया था.


इसके बाद उन्होंने साल 2022 में आई बबली बाउंसर की भी पटकथा, संवाद और कहानी का लेखन किया. वहीं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को मिली सक्सेस के बाद अमित जोशी बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.


और पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाते हैं ये पांच भारतीय लोग, लिस्ट में शामिल तीन बॉलीवुड स्टार्स, जानें नाम