अमित साध ने कराया कोरोना टेस्ट, 'Breathe: Into the Shadows' की डबिंग के लिए अभिषेक के साथ गए थे स्टूडियो
वेब सीरीज 'ब्रीदः इंटू द शैडोज' में अभिषेक बच्चन के साथ काम करने वाले अमित साध ने आज अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. वह अभिषेक के साथ वेब सीरीज की डबिंग के लिए साउंड एंड विडन स्टूडियो गए थे. साध ने बच्चन फैमिली के लिए प्रार्थना भी की है.
एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ वेब सीरीज 'ब्रीदः इंटू द शैडोज' में काम करने वाले एक्टर अमित साध ने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया है. वेब सीरीज की डबिंग के सिलसिले में वह अभिषेक बच्चन के साथ साउंड एंड विडन स्टूडियो गए थे. अमित ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने कंसर्न दिखाने के लिए लोगों का आभार भी व्यक्त किया.
अमित साध ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,'आपकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आपका सभी का धन्यवाद. मैं पूरी तरह से अच्छा महसूस कर रहा हूं. हालांकि सावधानी के तौर पर मैंने आज कोविड 19 का टेस्ट करवाया है. मि. बच्चन, अभिषेक और परिवार के लिए मेरी एनर्जी और प्रार्थना है. उम्मीद करता हूं कि जल्दी से ठीक होंगे.' इसके कैप्शन में उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी शामिल किया है.
यहां देखिए अमित साथ का पोस्ट-
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन और अमिता साध जिस साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो में गए थे, उसे बंद कर दिया गया. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर पर एक खबर का जिक्र किया. जिसमें कहा गया कि अभिषेक स्टूडियो के बाहर मास्क पहने हुए स्पॉट हुए थे. अमिताभ और अभिषेक की कोरोना पॉजिटिव आने की खबरें के बाद से अभिषेक की स्टूडियो के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
यहां देखिए कोमल नाहटा का ट्वीट-
Media hounding SoundNVision studio just coz it’s temporarily shut as AbhishekBachchan, who tested COVID+, had dubbed there is very sad. Know for a fact that the studio was observing all hygiene protocols to the fullest. And it’s NOT as if he got the virus from there. @monashetty
— Komal Nahta (@KomalNahta) July 12, 2020
अभिषेक बच्चन इस स्टूडियो में 'ब्रीदः इंटू द शैडोज' के की बची हुई डबिंग के लिए अक्सर आना-जाना कर रहे थे. उनके साथ अमित साध भी आ-जा रहे थे. बता दें कि 'ब्रीदः इंटू द शैडोज' अभिषेक बच्चन की पहली वेब सीरीज है. इसमें उनके अपॉजिट एक्ट्रेस नित्या मेनन है. इसमें अमित साध का भी अहम किरदार है. सीरीज 10 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, लेकिन इसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिला.
फिल्म और टीवी के पॉपुलर एक्टर रंजन सहगल का निधन, शरीर के कई अंगों ने काम करना कर दिया था बंद