सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के नामी चेहरे आगे आए हैं और उन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की है. अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर अमित साध ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें भी कई बार आत्महत्या के ख्याल आए हैं.


अमित साध ने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्हें भी आत्हत्या के ख्याल आते थे लेकिन किसी तरह उन्होंने खुद को इस अंधेरे में जाने से रोक लिया. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने बताया, ''मुझे लगता है कि इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. ये आपकी ताकत का ही एक नमूना है जब आप ये स्वीकारते हैं कि आप गलत थे या आप कमजोर हैं या फिर आप फेल हुए हैं. बात बस इतनी है कि आप खुशकिस्मत हैं कि आपके आसपास ऐसे लोग और माहौल है कि जब आप उन्हें बताते हैं कि आप फेल हो रहे हैं तो वो आपका साथ देते हैं''.





अमित साध ने कहा कि हमें अपने आसपास ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है जिसमें कोई भी अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सके. उन्होंने कहा, ''समाज में इस समय इसी बदलाव की जरूरत है. समाज ही नहीं हमें खुद को भी बदलना होगा, ताकि इस प्रकार की स्थिति से निकला जा सके. हमें किसी को जज करने की जगह उनकी मदद करनी चाहिए और उन्हें जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करना चाहिए.''


एक कलाकार के तौर पर अन्य दबाव के बारे में उन्होंने कहा, "यदि कोई मेरे अभिनय की आलोचना करे और मेरी फिल्म देखने के बाद कहे कि 'अमित तुमने टिकट के मेरे 300 रुपये बर्बाद कर दिए' तो यह बात मुझे प्रभावित करेगी. लेकिन यिद कोई कहा कि 'मुझे तुम्हारी टी-शर्ट पसंद नहीं है' तो मैं कहूंगा कि 'कुछ और देखो.' यह मेरे लिए मायने नहीं रखता."