नई दिल्लीः अभिनेता अमित साध ने अपकमिंग वेब सीरीज 'ब्रीद इन द शैडो' से अपना पहला लुक साझा किया है. इसे अमेजन प्राइम शो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. इस वेब सीरीज से अभिनेता अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं अमित साध 2018 में श्रृंखला के पहली सीरीज के इंस्पेक्टर कबीर सावंत के रूप में अभिनय करते दिखेंगे.
अभिनेता अमित साध ने ट्वीट करते हुए इस सीरीज का पहला लुक जारी किया है. ट्वीट किए गए वीडियो में एक अंधेरे फ्रेम में खुलता है, जो दर्शकों को नागपुर जेल में ले जाता है जहां एक क्रूर हत्या हुई है. वीडियो में एक व्यक्ति छाया में दिखाई देता है जो अमित साध के रूप में प्रकट होता है. "हर पाप एक सजा है," परिचय कहता है. टीजर शेयर करते हुए अमित ने ट्विटर पर लिखा, 'हर पाप की सजा होती है और हर कहानी का एक अतीत होता है!' इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि 'ब्रीद इन द शैडो' का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.
'ब्रीद इन द शैडो' वेब सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है. ब्रीद इन द शैडो के लेखक मयंक, भवानी अय्यर, विक्रम तुली और अरशद सैयद हैं. ब्रीद: इन द शैडो का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को होगा. वहीं इसका ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज होगा.
मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर पर आधारित 'ब्रीद इन द शैडो' वेब सीरीज को अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. इसमें दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा 'शो की लॉन्च की तारीख की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए लगातार विकसित होने के मेरे विश्वास को प्रोत्साहित किया है. मैं अपनी पहली डिजिटल श्रृंखला शुरू करने के लिए खुश हूं.'
यह भी पढ़ेंः
फांसी लगाकर खु्दकुशी करनेवाली टिक टॉकर सिया कक्कड़ जल्द करनेवाली थी म्यूजिक वीडियो में डेब्यू
Sonu Nigam पर भड़कीं Bhushan Kumar की पत्नी Divya Khosla, विवाद में Payal Rohatgi भी कूदीं |T-Series