PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का बहुत जल्द दूसरा पोस्टर लॉन्च किया जाने वाला है. इस फिल्म का दूसरा पोस्टर पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लॉन्च करेंगे.
2019 में इस फिल्म का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री फिल्म मेकर्स ने लुक्स को रिलीज कर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दी है. बाकि सभी कैरेक्टर्स की तरह अमित शाह भी नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं. फिल्म में अमित शाह का किरदार अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं. फिल्म का दूसरा पोस्टर 18 मार्च को खुद अमित शाह दिल्ली में लॉन्च करने वाले हैं.
सारा अली खान के साथ वायरल हो रही थी कार्तिक आर्यन की लिप-लॉक करते वीडियो, अब अभिनेता ने दी सफाई
इस फिल्म को संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "ये फिल्म मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब है. जरूरत है ऐसी कहानी लोगों तक पहुंचाई जाए. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि खुद अमित शाह इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं. अमित शाह से बेहतर इस पोस्टर को लॉन्च करने वाला कोई दूसरा शख्स नहीं हो सकता."
फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक और पोस्टर जनवरी में रिलीज कर दिया था. 23 भाषाओं में रिलीज हुए इस पोस्टर ने इंटरनेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इस फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी. 'पीएम नरेंद्र मोदी' में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और अंत में प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा.
'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, बरखा बिश्त सेनगुप्ता भी शामिल हैं.