Guess Who: आज संघर्ष की दास्तां में हम आपको बॉलीवुड के एक एक्टर की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताएंगे. आए दिन हम आपके लिए किसी न किसी कलाकार की सक्सेस स्टोरी लेकर आते हैं. आज फिर से हम इसी तरह के लेख के साथ हाजिर हैं. जिस एक्टर के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो कभी ऑस्ट्रेलिया में बर्तन धोता था तो कभी उसे टैक्सी ड्राइवर का काम भी करना पड़ा.


इस एक्टर का जन्म हुआ था 1 जुलाई 1975 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में. बॉलीवुड में इसे अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. बता दें कि यहां बात हो रही है एक्टर अमित सियाल की. तो चलिए आज अमित सियाल के फर्श से अर्श तक के सफर के बारे में जनाते हैं जो कि उन्होंने खुद बताया है.


शुरु से ही था एक्टिंग का शौक






अमित सियाल को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने हाल ही में दैनिक भास्कर संग हुई बातचीत में बताया कि, 'जब एक बार थिएटर से जुड़ा तो खुद को उससे दूर नहीं कर पाया. दिल्ली जाकर कुछ समय के लिए बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में कोर्स भी किया. पढ़ाई से वास्ता छूटता जा रहा था. मेरी यह कंडीशन देखकर मां-बाप को डर सताने लगा. हर दिन बस वे यही कहते थे- बेटा पढ़ाई पर ध्यान दो, लेकिन मुझे तो एक्टिंग के अलावा कुछ सूझ ही नहीं रहा था.'


फिर चले गए ऑस्ट्रेलिया, विदेश में धोने पड़े बर्तन


आगे इंटरव्यू में अमित ने बताया कि वे ऑस्ट्रेलिया जाकर नौकी और पढ़ाई करना चाहते थे. लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे. हालांकि बाद में उनकी फैमिली ने उन्हें परमिशन दे दी थी. अमित सियाल कहते हैं कि, 'ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर मुझे जिंदगी का असली सबक मिला. मैंने पहले ही प्लान कर लिया था कि वहां पर नौकरी भी करूंगा और पढ़ाई भी. वहां पहुंचते ही मुझे एक होटल में बर्तन धोने का काम मिल गया. 6 घंटे के काम के लिए 35 डॉलर मिलते थे और खाना भी मिलता था.'


विदेश में टैक्सी भी चलानी पड़ी



अमित ने आगे अपने स्ट्रगल को लेकर कहा कि, 'मैंने कभी भी किसी काम को कमतर नहीं आंका, ना ही मेरे घरवालों ने. मैंने वहां बर्तन धोने के अलावा टैक्सी भी चलाई, डोर-टु-डोर सेल्समैन का भी काम किया. ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में रहकर मैं गुजारे के लिए पेरेंट्स से मदद नहीं ले सकता था. इस कारण मैंने ही यह सारे काम करने का जिम्मा उठाया था.'


इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिख चुके हैं अमित


अमित आज एक कामयाब एक्टर हैं. वे 'फंस गए रे ओबामा', 'रेड', 'लव सेक्स और धोखा', 'गुड्डू रंगीला' और 'स्वतंत्र वीर सावरकर' जैसी फिल्मों के अलावा 'जामताड़ा', 'इनसाइड एज', 'महारानी', 'इंस्पेक्टर अविनाश', 'रंगबाज' और 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज में भी काम कर चुके हैं. वहीं अमित की फिल्म तिकड़म आज ही (23 अगस्त) जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई है.


यह भी पढ़ें: कितने रईस हैं Amitabh Bachchan के भाई अजिताभ? क्यों बच्चन भाईयों के रिश्ते में आई थी दरार? जानें वजह