नई दिल्लीः चीन के बाद पूरे विश्व में फैलने के बाद भारत में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए कई बड़ी हस्तियां लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं. इस बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अमिताभ कोरोना से बचने के लिए लोगों को संदेश देते दिख रहे हैं.


प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो (पीआईबी) की ओर से इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में अमिताभ कोरोना को फैलने से रोकने की जरूरी बातों को बताते दिख रहे हैं. अमिताभ का कहना है कि कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है. इसके लिए वह कहते हैं कि खांसते या छींकते समय हमेशा रुमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आंख, नाक और मुंह को बार बार छुने से मना किया है. उनका कहना है कि हाथों को साबुन की मदद से 20 सेंकड तक साफ से धोने से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.


इसके साथ ही अमिताभ का कहना है कि लोगों से दूरी बनाकर रखने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना करते देखा जा सकते हैं. उनका कहना है कि बिमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत ही अस्पताल में जाकर डॉक्टर से मिलने की सलाह दे रहे हैं. अमिताभ का कहना है कि अपनी नाक को मास्क या रुमाल से ढकने की बात कर रहे हैं. अमिताभ का कहना है कि कोरोने से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की हेल्पलाइन पर संपर्क करने की सलाह दे रहे हैं.


बता दें कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 7 हजार 9 सौ 76 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा चीन में 3 हजार 2 सौ 37, इसके बाद इटली में 2 हजार 5 सौ 3 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के संक्रमण से भारत में अब तक 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.




Coronavirus पर वीडियो शेयर कर बुरी फंसी दिव्यांका त्रिपाठी, हो गई ट्रोल

लिट्टी चोखा की दुकान करते थे खेसारी लाल यादव, अब एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी रकम