आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबाला बेहद शानदार रहा. वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अंत तक ये तय कर पाना मुश्किल हो गया कि आखिर कौन सी टीम ज्यादा बेहतर है. लेकिन तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स के बाद इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया.


लेकिन जिस आधार पर इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का विजेता घोषित किया गया उसकी लगातार आलोचना हो रही है. इसी क्रम में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर अपना विरोध जाहिर किया है.


बिग बी ने एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि ये बेहद सिंपल है. अमिताभ ने जिस ट्वीट को कोट किया उसमें लिखा था, 'आपके पास 2000 रुपए हैं मेरे पास भी दो हजार रुपए हैं. आपके पास दो हजार को नोट है और मेरे पास 500 के चार नोट हैं. आईसीसी के नियम के हिसाब से जिसके पास 500 के चार नोट हैं वो ज्यादा रईस है.'


बिग बी ने एक के बाद कई ट्वीट किए जिनमें वो आईसीसी के इस नियम का विरोध करते नजर आए.














ऐसा नहीं है कि सिर्फ अमिताभ बच्चन ने ही आईसीसी के इस फैसले का विरोध किया है. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी इस पर अपना विरोध जाहिर किया था. अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ''बेवकूफाना नियम की वजह से इंग्लैंड विजेता बना. असली विजेता तो न्यूजीलैंड की टीम है. बाउंड्री की वजह एक और सुपरओवर होना चाहिए था.'' उन्होंने आगे लिखा कि अगर कोई देश बाउंड्री के आधार पर मैच जीत सकती है तो फिर कम विकेट के आधार पर कोई टीम मैच क्यों नहीं जीत सकती. आईसीसी आपका ये नियम गलत है.''


उन्होंने आगे आईसीसी से पूछा कि एक सुपरओवर 50 ओवर से ज्यादा महत्वपूर्ण कैसे हो सकता है.


आपको बता दें कि रविवार को हुआ ये मैच ऐतिहासिक रहा. 241 रनों के साथ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच टाई हुआ, उसके बाद चैम्पियन का फैसला सुपर ओवर से होना था लेकिन सुपर ओवर भी टाई रहा जिसमें दोनों टीमों ने 15 रन बनाए. ऐसे में आईसीसी के नियमानुसार इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर चैम्पियन घोषित किया गया. इस मैच के बाद आईसीसी के इस बाउंड्री वाले नियम की खूब आलोचना हो रही है.