Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं. वहीं उनके क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बिग बी का बर्थडे सेलिब्रेशन काफी इमोशनल रहा. उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने सेट पर पहुंचकर पिता अमिताभ को तो चौंकाया ही था वहीं इस दौरान उन्होंने इमोशनल स्पीच भी दी थी जिसमें अपने पिता के लिए अपने अपार प्यार को बयां किया था. अपनी स्पीच के दौरान, अभिषेक ने वादा भी किया था कि वह मुश्किल समय में हमेशा अपने पिता की "सबसे बड़ी लाइफ लाइन" रहेंगे.
अभिषेक बच्चन ने पिता के लिए दी ये स्पीच
केबीसी के सेट पर स्पीच के दौरान दसवीं एक्टर ने बताया था कि कैसे वह काम से लौटने के बाद अपने पिता पर कूद जाया करते थे. अभिषेक स्पीच में कहते हैं कि, “आपका बिस्तर मेरा खेल का मैदान था. मैं खिलौनों के लिए आपसे लड़ता था और अपनी इच्छा पूरी कराने के लिए जमीन पर लेट जाता था. पा याद करो, भीड़ में आप मेरी तरफ उंगली बढ़ाया करते थे. जब मैं बीमार होता था तो आप मुझे डांटते थे. आपने न केवल अपनी बाहें बल्कि अपना दिल मेरे लिए खोल दिया.”
श्वेता बच्चन से ज्यादा प्यार करते हैं अमिताभ!
अभिषेक की ये बातें सुनकर अमिताभ काफी इमोशनल हो जाते हैं. ऐसे में महौल को थोड़ा लाइट करने के लिए अभिषेक ने मजाक में कहा, "हालांकि आपने मुझे लाड़ प्यार किया, मुझे पता है कि आप श्वेता दी से ज्यादा प्यार करते हैं." बाद में उन्होंने उस समय को याद किया जब उनके पिता ने एक बास्केटबॉल मैच के दौरान उनके लिए चीयर किया था और उनमें अभिनेता को भी पहचाना था.
अमिताभ ने अभिषेक के सपनो को दिए पंख
अभिषेक आगे कहते हैं कि, "मुझे पता है कि मैं बचपन में एक शरारती बच्चा था, लेकिन जब मैं सात महीने का था, तो मैंने जो पहला शब्द बोला वह था 'पा'. पा याद करो, जब एक बास्केटबॉल मैच के दौरान मेरे लिए मुश्किल समय था, तो आपने अपना सारा काम छोड़ दिया और मुझे खुश करने के लिए वहां आए थे. आप ही हैं जिन्होंने मुझे मेरे अंदर के अभिनेता से मिलवाया, आप ही थे जिन्होंने मेरे सपनों को पंख दिए,"
अभिषेक ने पिता से किया ये वादा
जूनियर बच्चन आगे कहते हैं,"मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है, मुझे नहीं पता कि आपके 80 वें जन्मदिन पर आपको क्या उपहार देना है लेकिन मैं एक बात का वादा कर सकता हूं, 'जिंदगी के खेल में जब दुख आपको सतायेगा, तब तब आपका ये बेटा आपकी सबसे बड़ी लाइफलाइन बन जाएगा. मैं आपसे प्यार करता हूं.
पिता के लिए कई सरप्राइज लाए थे अभिषेक
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अभिषेक अपने पिता के लिए कई सरप्राइज लेकर आए थे. अमिताभ के जीवन और करियर का जश्न मनाने के दौरान उनकी मां जया बच्चन उनके साथ थीं. उन्होंने अमिताभ को जन्मदिन की बधाई देते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन और अगस्त्य नंदा के वीडियो भी दिखाए.
ये भी पढ़ें
100 फिल्मों ने नहीं, एक टीवी सीरियल ने दिलवा दी इस एक्टर को पॉपुलैरिटी, कभी सक्सेस से जल गए थे Rajesh Khanna!
जब अवॉर्ड फंक्शन में काला चश्मा पहन कुछ छुपाने की कोशिश कर रही थीं ऐश्वर्या, Salman Khan से था इसका कनेक्शन!