Amitabh Bachchan 2nd Birthday: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोविंग काफी लंबी है. अमिताभ बच्चन के फैन लिस्ट में हर उम्र के लोग शामिल हैं लेकिन जो नए लोग उनके फैन हैं उन्हें बिग बी की लाइफ का एक बड़ा हादसा शायद ही पता हो. उस हादसे ने बिग बी को मौत के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन फैंस की दुआओं ने उन्हें वापस खड़ा कर दिया.


जी हां, 80's के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था जिसने उनके फैंस और फैमिली को बड़ा झटका दिया था. उस हादसे के बाद बिग बी की लाइफ पूरी तरह से बदल गई और वो फैंस के ऋणी हो गए. उसके बाद से बिग बी साल में दो बार अपना बर्थडे मनाते हैं. चलिए आपको वो पुराना किस्सा बताते हैं.


'कूली' के सेट पर हुआ था हादसा


1982 के आस-पास की बात है. बैंगलुरू में फिल्म कूली की शूटिंग चल रही थी और शॉट था फिल्म के क्लाइमैक्स था जब पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन का फाइट सीन फिल्माया जा रहा था. उस दौरान पुनीत इस्सर अमिताभ बच्चन के पेट में घूसा मारने का शॉट देते हैं और हल्का सा धक्का देते हुए पीछे धकेलते हैं लेकिन अमिताभ बच्चन के पीछे एक टेबल होती है जिसका कोना बिग बी के पेट में लग गया और वो बुरी तरह से घायल हो गए.




अनजाने में हुए इस हादसे ने बिग बी को ना सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि उनकी जान पर बन आई थी. बैंगलुरू के अस्पताल में डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर लिए और उन्हें मुंबई रिफर किया गया. यहां अमिताभ बच्चन का इलाज शुरू हुआ लेकिन डॉक्टर्स ने गारंटी नहीं ली थी वो उन्हें बचा पाएंगे. उस समय तक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके थे और उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा थी. जब न्यूज पेपर और दूरदर्शन पर इस खबर को देशभर में बताया गया तो हर तरफ बिग बी के चर्चे होने लगे.


हादसे ने कैसे बदली अमिताभ बच्चन की लाइफ?


27 जुलाई 1982 को अमिताभ बच्चन के साथ वो हादसा हुआ था और 2 अगस्त तक वो अस्पताल में थे. करीब 1 हफ्ता उनके लिए भारी तो था ही साथ में परिवार में भी गम का माहौल देखा गया. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन मुंबई के जिस अस्पताल में भर्ती थे उसके बाहर देशभर से उनके फैन आ गए थे और वहां शांतिपूर्वक बस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे. इंटरनेट पर अगर आप सर्च करेंगे तो पाएंगे कि उस दौर के न्यूजपेपर में अमिताभ बच्चन के ठीक होने की दुआ मांगने के कॉलम छपते थे.


लोग जगह-जगह पूजा-पाठ, नमाज करने लगे थे और इच्छा सिर्फ ये थी कि अमिताभ बच्चन ठीक हो जाएं. ये खबर उस समय दूरदर्शन के न्यूज में, अखबार में और आकाशवाणी में बताई जाती थी. सभी की दुआ का असर हुआ और डॉक्टर्स ने बताया कि बिग बी अब पूरी तरह से ठीक हैं.






2 अगस्त 1982 का वो दिन जब अमिताभ बच्चन दोबारा अस्पताल की बालकनी से अपने सैकड़ों फैंस को धन्यवाद और आभार देने पहुंचे थे. तब से उन्होंने 2 अगस्त के दिन अपना दूसरा बर्थडे मनाना शुरू किया और इतना ही नहीं उन्होंने तय किया कि हर हफ्ते रविवार को वो अपने फैंस का आभार व्यक्त करेंगे जो वो करते हैं. बाद में एक इंटरव्यू में बिग बी ने बताया था कि उन्हें एक जन्म उनकी मां ने दिया तो दूसरा जन्म उनके फैंस की दुआवों ने दिया है.


बॉक्स ऑफिस पर कैसी हुई थी 'कूली' की कमाई?


2 दिसंबर 1983 को फिल्म कूली सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को मनमोहन देसाई और प्रयाग राज ने निर्देशित किया था. अमिताभ बच्चन के उस हादसे को गुजरे लगभग 1 साल बीते थे और ये फिल्म जब आई तो फैंस उस सीन को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे.


फिल्म के उसी फाइट सीन को दिखाते हुए बीच में पॉज किया जाता है और बताया जाता है कि कहां बिग बी के साथ वो हादसा हुआ था. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 करोड़ में बनी फिल्म ने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.


यह भी पढे़ें: 'उनमें कुछ ऐसा है जो...', Ranbir Kapoor ने पीएम मोदी से मुलाकात का किस्सा सुनाया, शेयर की खास बातें