बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन यूं तो 11 नवंबर को आता है लेकिन 2 अगस्त को भी उनके जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि आज ही के दिन अमिताभ बच्चन का पुनर्जन्म हुआ था.


अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने आज एक बेहद खास पोस्ट के जरिए उन्हें उनके इस दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही अभिषेत बच्चन ने एक खास तस्वीर भी शेयर की है.


उन्होंने लिखा, ''फ्लैश बैक फ्राइडे 37 साल पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में मेरे पिता एक हादसे से उभरने की कोशिश कर रहे थे, जो कि फिल्म कूली के सेट पर हुआ था. आज 2 अगस्त को हम उनके दूसरे जन्म के तौर पर मनाते हैं क्योंकि इस दिन वो एक चमत्कार की तरह ठीक हो गए थे.'' 





आखिर आज क्या हुआ था 37 साल पहले?


26 जुलाई 1982 के दिन अमिताभ बच्चन बैंगलुरु में फिल्म 'कूली' की शूटिंग कर रहे थे. सीन को ज्यादा असरदार बनाने के लिए अमिताभ ने स्टंट सीन खुद करने का फैसला किया. एक सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ को घूंसा मारना था. पुनीत का घूंसा अमिताभ के मुंह पर पड़ते ही वह स्टील की टेबल पर गिर पड़े और लुढ़कते हुए दूसरी ओर जा गिरे.


उस समय तो ये सीन सेट पर मौजूद लोगों को काफी रियल लगा और अमिताभ को तारीफें भी मिली. लेकिन कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन के पेट में दर्द होने लगा. उस पूरी रात अमिताभ दर्द से तड़पते रहे और सुबह तक पत्नी जया को भी अहसास हो गया कि चोट मामूली नहीं है. इसलिए उन्हें बैंगलुरू के सिलोमिना अस्पताल में भर्ता करा दिया गया.


मुंबई से दो स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के साथ अमिताभ की मां तेजी बैंगलुरु पहुंची. लेकिन तब तक डॉक्टर अमिताभ का ऑपरेशन कर चुके थे. हादसे के दो दिन के बाद अमिताभ की हालत और बेहद नाजुक हो गई. अस्पताल में डॉक्टर पेन किलर देकर उनका इलाज कर रहे थे लेकिन कोई भी अमिताभ की असल परेशानी समझ नहीं पाया था. इसी दौरान अस्पताल में किसी और का इलाज करने आए एक डॉक्टर ने उनका मर्ज पहचाना और कहा कि अमिताभ की आंत फट गई है. डॉक्टरों की इस एक चूक ने महानायक के लिए मौत की घंटी बजा दी थी. आंत का इंफेक्शन दिल तक पहुंच चुका था और अगर ये इंफेक्शन फैलकर दिमाग तक पहुंच जाता तो अमिताभ के बचने की उम्मीद खत्म थी.


मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन ही अमिताभ का ऑपरेशन कर दिया गया और कहा गया कि ऑपरेशन कामयाब हुआ है. ऑपरेशन के बाद अमिताभ की हालत और बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों ने उनके बचने की उम्मीद छोड़ दी और उनके परिवार और बच्चों को बुलाने को कहा ताकि आखिरी मुलाकात हो सके लेकिन बच्चन परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी और हादसे के 6 दिन बाद इलाज के लिए मुंबई ले जाने का फैसला किया.


आधी रात को एयरलिफ्ट किए गए बिग बी
हादसे के 6 दिन के बाद रात करीब 9 बजे एक एबुंलेंस अमिताभ को लेकर बैंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पहुंची. लेकिन विमान ने रात 1 बजे ही उड़ान भरी. उड़ान में देरी हुई क्योंकि विमान के अंदर की सीटें उखाड़ी गई ताकि अमिताभ को फर्श पर लेटाया जा सके और आधी रात में बेहोशी की हालत में ये विमान अमिताभ को लेकर मुंबई की ओर रवाना हो गया.

हादसे के 7 दिन बाद बेहद गंभीर हालात में अमिताभ बच्चन को लेकर विमान जब मुंबई के सांताक्रूज हवाई अड्डे पर उतरा तो सामने एक नई मुसीबत ने रास्ता रोका. अमिताभ के चाहने वालों का हुजूम एयरपोर्ट पर खड़ा था और ऊपर से हो रही तेज बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी थी लेकिन किसी तरह बचते बचाते शनिवार की सुबह तकरबीन 4 बजे अमिताभ के मुंबई के ब्रींच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करा दिया गया.


नए सिरे से इलाज शुरू किया गया लेकिन अमिताभ की हालत बिगड़ती चल गई. मुबंई पहुंचने के दो दिन बाद ही डॉक्टरों ने अमिताभ का दूसरा ऑपरेशन करने का फैसला किया क्योंकि उनकी आंत से अब भी पस निकल रही थी.



राजीव गांधी और इंदिरा गांधी मिलने पहुंचे


अमिताभ की खराब हालत के बारे में सुनकर राजीव गांधी अमेरिका का दौरा बीच में छोड़कर आ गए. अमिताभ से मिलने आधी रात को एयरपोर्ट से ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. दो दिन बाद इंदिरा गांधी भी उनसे मिलने पहुंचीं थी. दो ऑपरेशन के बाद भी आंत में पस बननी बंद नहीं हुई तो लंदन से दो डॉक्टरों को मुंबई बुलाया गया. अपने खास उपकरणों और दवाइयों के साथ जब ये डॉक्टर ब्रीच कैंडी पहुंचे तो अमिताभ की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. डॉक्टरों ने तीसरी बार उनका ऑपरेशन किया और उनकी आंत के घाव को एक खास तकनीक से सुखाकर जोड़ दिया.


रुक-रुक कर आ रही थी सांस


ब्रीच कैंडी के आईसीयू में 10 से 12 डॉक्टरों की टीम अमिताभ को मौत के मुंह से निकालने में जुझ रही थी. लेकिन तीसरे ऑपरेशन के बाद भी अमिताभ मौत से जूझ रहे थे .ऑपरेशन के दो हफ्ते बाद तक उनकी तबीयत हिचकोले खा रही थी . बताया जाता है कि कई बार वो मौत के मुंह से लौटकर आए. कहा तो ये भी जाता है कि अगस्त में कई बार अमिताभ की सांसे और दिल की धड़कन 10 से 15 मिनट के लिए एकदम रुक जाती. ऐसा लगता मानो वो अब नहीं रहे लेकिन बार बार उनमें नई जान लौटती रही.



अमिताभ ने कई साल बाद खुद ये बात ट्वीट कर रही कि 2 अगस्त को उनका पुनर्जन्म हुआ था. अमिताभ के कई फैंस तो 2 अगस्त को फैन डे मनाने की मांग भी करते रहे हैं क्योंकि इस दिन उनके महानायक ने मौत को हरा दिया था.


मैं अमिताभ बच्चन आज आपके सामने वो कहने जा रहे हैं जो आपके सामने कभी नहीं कहा.. मैं एक रोगी हूं. हेपेटाइटिस बी का रोगी.. 1982 में कुली की शूटिंग के दौरान दुर्घटना हुई. ऑपरेशन करवाना पड़ा और मेरे शरीर में 60 बोतल खून चढ़ाया गया. कोई एक सैंपल हेपेटाइटिस बी इन्फेक्टेड था जो मेरे लिवर तक पहुंच गया. कई सालों बाद आम जांच के दौरान पता चला तो ये भी पता चला कि एक चौथाई लिवर ही बचा है. लेकिन सही इलाज के बाद काम कर रहा हूं.