मुंबई: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मशहूर फिल्मकार राजकपूर की पत्नी कृष्णा राजकपूर के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उन्होंने मशहूर लोगों से भरे इतने बड़े कपूर परिवार को एकजुट बनाए रखा.
बता दें कि कृष्णा राज कपूर का यहां सोमवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. कल अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन शामिल हुए. उनके अलावा जया बच्चन्, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी कपूर फैमिली को ढांढस बधाने पहुंचीं.
अमिताभ ने सोमवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, "कृष्णा राजकपूर, परिवार की बड़ी सदस्य, गरिमा का प्रतीक और सबके प्रति प्रेम व चिंतन का भाव रखने वाली, ने मशहूर हस्तियों वाले इतने बड़े परिवार को एकजुट बनाए रखा."
अमिताभ ने कृष्णा द्वारा होने वाली दुल्हनों को दिए जाने वाले संदेश का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कृष्णा नई नवेली दुल्हनों से कहती थीं कि, "जब पति के घर बहू बन कर जाना, तो ये सोच लेना कि तुम कैंची लेकर जाना चाहती हो या बुनिया के औजार."
अमिताभ ने उनके इस संदेश को स्पष्ट करते हुए लिखा कि कैंची का अर्थ नए घर में रिश्तों को काट देने से था जबकि बुनिया का अर्थ परिवार को एक साथ बुनने से था.
बिग बी ने ये तस्वीर भी शेयर की.
राज कपूर से कृष्णा की शादी मई 1946 में हुई थी. राज कपूर की मौत 1988 में हो गई थी. कल कृष्णा राज कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें बॉलीवुड की फर्स्ट लेडी कहा जाता है. उनके निधन के बाद कपूर परिवार के घर लगातार बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचकर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
दादी के निधन से सदमे में करीना, घर पर गले लगाकर दुख बांटते नज़र आए अमिताभ बच्चन