Navratri 2023: अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की बधाई
Navratri 2023: देशभर में आज नवरात्रि से लेकर गुड़ी पड़वा और उगादी की धूम है. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इन त्योहारों पर फैंस को सोशल मीडिया पर मैसेज कर शुभकामनाएं दी हैं.
Navratri 2023 Celebs Wish: चैत्र नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो गया है. पूरे देश में दुर्गा मां के जयकारों की गूंज है. वहीं मराठी और कोंकणी आज गुड़ी पड़वा यानी नव वर्ष भी मना रहे हैं. कई जगहों पर वैशाखी और उगादी का त्योहार भी मनाया जा रहा है. ऐसे में इन त्योहारों पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.
अजय देवगन ने गुडी पड़वा की दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर काफी बिजी है. बावजूद इसके उन्होंने अपने ऑफिशियरल ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर फैंस को गुड़ी पड़वा की बधाई दी है. एक्टर ने मराठी में लिखा है,” नमस्कार! गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं और सभी को नया साल मुबारक!”
नमस्कार!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 22, 2023
सर्वांना गुढीपाडव्याच्या आणि नवीन वर्षाच्या हार्दिक शुभेच्छा! 🙏
अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर दी त्योहारों की बधाई
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर फैंस को त्योहारों की बधाई दी हैं. बिग बी ने ट्वीट में लिखा है, “ गुड़ी पड़वा.. उगादि.. चैत्र सुखलादि.. प्रणाम और प्रार्थना.”
T 4594 - Gudi Padwa .. Ugadi .. Chaitra Sukhladi .. greetings and prayers ..🚩 pic.twitter.com/ZrrTUgdTaS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2023
हेमा मालिनी ने भी फैंस को दी त्योहार की बधाई
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी ट्वीट कर फैंस को त्योहार की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”आज नया साल मना रहे सभी लोगों के लिए - गुड़ी पड़वा, उगादी और चेटी चंद उत्सव, पारिवारिक एकता और आनंद का एक अद्भुत दिन हमेशा के लिए! सभी के लिए शुभ धन्य शुरुआत.”
To all those celebrating New Year today - Gudi Padwa, Ugadi and Cheti Chand - Have a wonderful day of festivities, family togetherness and joy always! Auspicious blessed beginning to all🙏 pic.twitter.com/8QrS3I1YbH
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 22, 2023
उर्मिला ने भी दी गुड़ी पड़वा की बधाई
उर्मिला मातोंडकर ने भी मराठी में ट्वीट कर गुड़ी पड़वा की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने लिखा है, "गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !!"
गुढीपाडव्याच्या मंगलमय शुभेच्छा !!#गुढीपाडवा pic.twitter.com/b4tDCSu1do
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) March 22, 2023
महेश बाबू ने उगादी की दी शुभकमानाएं
वहीं साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने भी उगादी के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होने ट्वीट कर लिखा,"आप सभी को #उगादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इस उत्सव का समय नई आशा, समृद्धि और खुशियों की शुरूआत करें! आप सभी को उगादि की शुभकामनाएं!"
Wishing you all a very happy #Ugadi! Let this festive time usher in new hope, prosperity & happiness! మీ అందరికీ ఉగాది శుభాకాంక్షలు! 🙏🏻
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 22, 2023
ये भी पढ़ें:-'पठान' ही नहीं.... जान अब्राहम इन फिल्मों से भी जीत चुके हैं फैंस का दिल, इन प्लेटफॉर्म पर देखें मूवीज