Major Saab Unknown Facts: 90's के दशक में कई ऐसी फिल्में आईं जिनके चर्चे आज भी होते हैं. उन फिल्मों में एक 'मेजर साब' भी है जो लगभग 28 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी पसंद की गई थी, खासकर फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए थे. फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाली बेंद्रे की जोड़ी ने धूम मचा दी थी.


फिल्म मेजर साब में आर्मी की लाइफ में लव स्टोरी कैसे बनती है ये दिखाया गया है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे और इसकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी हुई थी. सबसे मजेकार किस्सा ये है कि फिल्म का एक गाना बच्चों-बच्चों की जुबान पर चढ़ गया था.


'मेजर साब' की रिलीज को 28 साल पूरे


26 जून 1998 को फिल्म मेजर साब रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था जिन्होंने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नासिफा अली, अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म का निर्माण अमिताभ बच्चन फिल्म कॉर्पोरेशन में किया गया था. फिल्म का म्यूजिक आनंद-आदेश ने तैयार किया था.




'मेजर साब' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे ने इस फिल्म के अलावा 'दिलजले' 'चोरी चोरी', 'तेरा मेरा साथ रहे' में साथ काम किया था. हालांकि, उनकी जोड़ी में आई 'मेजर साब' और 'दिलजले' ही सफल हुई थी. अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो वो भी अच्छा था. Sacnilk के अनुसार फिल्म मेजर साब का बजट 8 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 22.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


'मेजर साब' की कहानी


एक लड़का जिसका नाम वीरेंद्र प्रताप सिंह है (अजय देवगन) वो आर्मी ज्वाइन करता है लेकिन ट्रेनिंग के दौरान इतनी सख्ती देखकर भागने की सोच लेता है. इसके लिए वो मेजर (अमिताभ बच्चन) को काफी परेशान करता है. वो बार-बार भागने के प्रयास करता है लेकिन असफल होता है. बाद में मेजर की वाइफ (नफीसा अली) उसका इलाज करती हैं जो आर्मी में डॉक्टर होती हैं लेकिन उन्होंने अपना बेटा खो दिया होता है.


वो लोग विरेंद्र प्रताप में अपना बेटा ढूंढने लगते हैं. वहीं वीरेंद्र को एक लड़की निशा (सोनाली बेंद्रे) से प्यार हो जाता है लेकिन उसके घरवाले सख्त होते हैं. अब विरेंद्र अपना प्यार कैसे पाता है और मेजर साब इसमें क्या मदद करते हैं ये फिल्म में देखना चाहिए. फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.




'मेजर साब' से जुड़े अनसुने किस्से


फिल्म मेजर साब अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की हिट फिल्म थी. इसे आपने टीवी पर कई बार देखी होगी लेकिन फिर भी फिल्म से जुड़े ये किस्से नहीं जानते होंगे. इन किस्सों को हम आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.


1.अजय देवगन की ये पहली फिल्म थी जब उन्होंने आर्मी लुक लिया था. बताया जाता है कि अजय के इस लुक को फैंस ने काफी फॉलो किया था और ये हेयर स्टाइल ट्रेंडिंग हो गई थी.


2.फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था लेकिन एक बार वो बीमार पड़ गए थे तो फिल्म के कुछ पार्ट्स के शॉट अजय देवगन ने डायरेक्ट किए थे.



3.इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने बतौर असिस्टेंट के तौर पर काम किया था. उन्होंने डायरेक्टर और बाकी चीजों को असिस्ट किया था.


4.फिल्म मेजर साब की रिलीज के लगभग एक हफ्ते बाद इंडियन आर्मी ने फिल्म में अमिताभ बच्चन के दाढ़ी वाले लुक पर ओब्जेक्शन जताया था. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शुरुआत में आर्मी पॉलिसीज को दिखाते हुए क्रेडिट दिया था तब मामला खत्म हुआ.


5.'अकेली ना बाजार जाया करो' गाना उस समय काफी हिट हुआ था. आज के समय में भी इस गाने को लोग खूब सुनते हैं. 


यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के 'आशीर्वाद सेरेमनी' में पति जहीर संग पहुंची Sonakshi Sinha, तस्वीरों में देखें दोनों की केमिस्ट्री