Coronavirus: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अजय देवगन, वरुण धवन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित नेने, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और अर्जुन कपूर ने कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता वीडियो साझा किया है. वीडियो को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा किया है. यह वीडियो रोहित शेट्टी पिक्चर्ज द्वारा मुख्यमंत्री की ओर से बनवाया गया है.


वीडियो में सितारे कोरोनोवायरस महामारी और बीमारी से खुद को बचाने के लिए आवश्यक कदम के बारे में बता रहे हैं. भारत के सभी राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में कोविड-19 का हमला सबसे अधिक हुआ है. यहां अब तक पॉजीटिव मामलों की संख्या 50 से अधिक हो चुकी है.





आपको बता दें कि कोरोनावायरस के खौफ से ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स ने खुद को घर में कैद कर लिया है. इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया के जरिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर नागिरकों के बीच जागरुखता फैला रहे हैं. वहीं दूसरी और मशहूर सिंगर कनिका कपूर का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


ये भी पढ़ें:


In Pics: बहन पीया सुतारिया के साथ बेहद हॉट अवतार में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं तारा सुतारिया, ऐसी हैं तस्वीरें


Wedding Album: अभिनेत्री सजल अली ने ब्वॉयफ्रेंड अहद रजा मीर के साथ अबू धाबी में रचाया निकाह, यहां देखिए खास तस्वीरें


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड