मुंबई : पिछले पांच दशक में अमिताभ बच्चन ने सिनेमा के पर्दे पर तरह तरह और कई रोचक तरह के किरदार निभाये हैं. मगर अब जल्द अमिताभ एक फिल्म में अमिताभ के ही रूप में नजर आएंगे. मगर ये कोई हिंदी फिल्म नहीं, बल्कि एक मराठी फिल्म है.


फिल्म का नाम है 'एबी आणि सीडी'. इस मराठी फिल्म में यूं तो मराठी और हिंदी के जाने-माने अभिनेता विक्रम गोखले मुख्य भूमिका में हैं, मगर अमिताभ एक छोटे से मगर एक बेहद खास रोल में विक्रम गोखले के दोस्त के रूप में दिखाई देंगे.

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए फिल्म के निर्देशक मिलिंद लेले ने जानकारी दी कि अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले के साथ इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में 20 मई से होगी और फिल्म में अमिताभ के हिस्से की शूटिंग महज पांच दिनों में पूरी कर ली जाएगी.



एबीपी न्यूज़ ने जब निर्देशक मिलिंद लेले से पूछा कि अमिताभ बच्चन को अपनी मराठी फिल्म में काम करने के लिए मनाना कितना आसान अथवा मुश्किल था तो मिलिंद लेले ने कहा, "इतने बड़े कलाकार से मिलना अक्सर आसान काम नहीं होता, मगर मेरी फिल्म 'एबी आणि सीडी' में लीड भूमिका निभा रहे विक्रम गोखले ने इसमें काफी मदद की. उन्होंने अमिताभ सर से मेरी मीटिंग फिक्स करवाई. एक लम्बे अर्से से दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं."

बता दें कि अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले 'खु्दा गवाह', 'अकेला' समेत आधा दर्जन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

क्या आपकी इस मराठी फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन फौरन राजी हो गये? इस सवाल पर डायरेक्टर मिलिंद लेले ने कहा, "हां. हमारी मुलाकात लगभग पांच महीने पहले हुई थी. फिल्म की स्क्रिप्ट और अपने डायलॉग्स सुनने के बाद तो अमिताभ सर ने फिल्म में काम करने के लिए फौरन हामी भर दी. मगर अपनी व्यस्तता के चलते वो हमें शूटिंग की तारीख नहीं दे पा रहे थे. अब हम 20 मई से उनके साथ फिल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरू करेंगे."

उल्लेखनीय है कि ये पहला मौका नहीं है जब अमिताभ किसी मराठी फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले वो मराठी फिल्म 'अक्का' के एक गाने में अपनी अभिनेत्री पत्नी जया बच्चन के साथ नजर आ चुके हैं. 'अक्का' का निर्माण तकरीबन चार दशक से उनके मेक-अप मैन दीपक सावंत ने किया था.

इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन 2009 में रिलीज हुई और बेहद चर्चित रही मराठी फिल्म 'विहिर' (हिंदी में विहिर का अर्थ कुआं होता है) का निर्माण भी कर चुके हैं.