मुंबई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले नाना पाटेकर द्वारा 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर की गयी यौन शोषण की कोशिश के आरोप को हाल ही में फिर से दोहराकर बॉलीवुड में सनसनी मचा दी है. हर तरफ तनुश्री के इसी इल्जाम की चर्चा हो रही है.


लोग तनुश्री के इस बयान को बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट के शुरुआत के रूप में भी देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि बॉलीवुड की और हस्तियां भी अब अपनी आवाजें बुलंद करेंगी.


तनुश्री दत्ता ने किया खुलासा, सेट पर एक्टर ने किया था यौन शोषण लेकिन इंडस्ट्री ने नहीं दिया साथ


इस बीच, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद अमिताभ बच्चन और आमिर खान, दोनों से तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाये इल्जामों के बारे में राय मांगी गयी.


अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के इस ताजा विवाद से बचने‌ की कोशिश करते हुए बड़ी तल्खी से कहा, "न तो‌ मेरा नाम तनुश्री है और न ही नाना पाटेकर. कैसे उत्तर दूं आपके सवाल का?" इससे ज्यादा अमिताभ ने कुछ नहीं कहा और हर बड़े विवाद की तरह इस मुद्दे पर भी फौरन फिर चुप्पी साध ली.





खैर, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि आमिर खान इस मसले पर साफगोई से अपनी राय पेश करेंगे. आमिर ने अमिताभ की तरह अटपटी बात नहीं कही और अपनी बात रखते हुए कहा, "मामले के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते मैं इस मसले पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा. ऐसे में मेरे लिए कुछ भी कहना गलत होगा."


गणेश आचार्य के बयान पर बोलीं तनुश्री दत्ता, कहा- 'झूठे और दोगले हैं वो'


आमिर ने आगे कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि इस तरह की घटनाओं का होना बेहद अफसोसजनक है. अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो संबंधित लोगों को‌ इसकी जांच करनी चाहिए. मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा."