आज करवाचौथ है और देशभर की महिलाएं इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाती नजर आती हैं. इस दिन महिलाएं खासतौर पर अपने पति की लंबी उम्र की मनोकामना करती हैं और व्रत धारण करती हैं. फिर चाहे बात आम महिलाओं की या फिर सेलिब्रेटीज की.
इस मामले में बॉलीवुड के नामी सितारे भी अपनी पत्नियों के लिए अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते. आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और झक्कास मैन अनिल कपूर ने बेहद खास अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया है.
पहले बात करते हैं अमिताभ बच्चन की, बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आते हैं. आज अमिताभ बच्च ने सोशल मीडिया पर पत्नी जया बच्चन की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जया बच्चन पति अमिताभ बच्चन के गले लगी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ''द बेटर हाफ, ये जाहिर है कि दूसरा हाफ कोई खास जरूर नहीं है. इसलिए नजर नहीं आ रहा है.''
वहीं, अनिल कपूर ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी पत्नी सुनीता के लिए एक वीडियो जारी करते हुए मैसेज लिखा. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो तेजी से दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने बेहद खास कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, ''ये सब तुम्हारा प्यार, दुआओं और व्रत का असर है जो मुझे और तेजी से भागने और सेहतमंद रखने के लिए प्रेरित करता है. हैप्पी करवाचौथ.''