Amitabh-Anushka: बिना हेलमेट के अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा ने की बाइक की सवारी, लोगों ने की कार्रवाई की मांग, मुंबई पुलिस ने दिया जवाब
Amitabh-Anushka Without Helmet: अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को बाइक पर बिना हेलमेट पहने सवारी करते देखा गया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग मुंबई पुलिस को टैग करते कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Amitabh-Anushka Without Helmet: अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं. दरअसल मामला ट्रैफिक नियम तोड़ने से जुड़ा है. अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को बाइक पर बैठे देखा गया. इस दौरान दोनों ही एक्टर्स बिना हेलमेट के नजर आए. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सवाल उठाने लगे.
अमिताभ बच्चन ने खुद अपनी यह तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बाइक पर बिना हेलमेट के दिखाई दे रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा को पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आते ही यूजर्स ने दोनों कलाकारों को निशाने पर ले लिया. यूजर्स ने मुंबई पुलिस से दोनों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जिसके बाद मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज कर ली है.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो बाइक पर बिना हेलमेट के दिखाई दिए. इस फोटो के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'सवारी कराने वाले दोस्त के लिए धन्यवाद, आप को नहीं जानते लेकिन आपने बाध्य किया और मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचाया, तेजी से और ट्रैफिक जाम से बचाकर, धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीली टी शर्ट के मालिक.' अमिताभ बच्चन ने तो शख्स का शुक्रिया अदा करने के लिए पोस्ट किया लेकिन उनका ये पोस्ट उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया.
मुंबई पुलिस ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक यूजर ने कार्रवाई की मांग की और लिखा, 'दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया है, प्लीज इसे नोट करें.' एक और शख्स ने लिखा, 'नो हेलमेट? वहीं इन कमेंट्स पर मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि हमने मामला ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर कर दिया है.