एक्सप्लोरर
Advertisement
बिग बी और श्वेता बच्चन के एड पर मचा बवाल, कल्याण ज्लैवर्स ने तत्काल प्रभाव से वापस लिया
इस विज्ञापन में बच्चन एक बुजुर्ग के किरदार में हैं और श्वेता नंदा उनकी बेटी बनी हैं. काफी विवाद के बाद आज कल्याण ज्वैलर्स ने एक बयान जारी किया.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन के जिस एड को लेकर काफी विवाद हो रहा था आज उसे मेकर्स ने वापस ले लिया है. कल्याण ज्वैलर्स के इस एड की चर्चा रिलीज से पहले दो खूब हुई क्योंकि पहली बार बिग बी अपनी बेटी के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले थे लेकि जैसे ही एड रिलीज हुआ इस पर विवाद हो गया. इस विज्ञापन में बच्चन एक बुजुर्ग के किरदार में हैं और श्वेता नंदा उनकी बेटी बनी हैं. काफी विवाद के बाद आज कल्याण ज्वैलर्स ने एक बयान जारी किया.
कल्याण ज्वैलर्स के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्यानरमन ने बयान में कहा, ''हमें बहुत अफसोस है कि हमारी वजह से भावनाएं आहत हुई और इसलिए हम तत्काल प्रभाव से अपना एड हर जगह से वापस लेते हैं. हम समझते हैं कि हमारे इस एड से बहुत लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, खासकर बैंकिंग से जुड़े लोगों की. अनायास ही हमारे एड का गलत मतलब निकाला जा रहा है.''
विज्ञापन में क्या है विवादित
इस विज्ञापन में एक बुजर्ग व्यक्ति (अमिताभ बच्चन) को एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में दर्शाया गया है जो अपने पेंशन खाते में आए अतिरिक्त धन को लौटाने बैंक जाता है. उसकी बेटी भी उसके साथ जाती है. बैंक कर्मचारियों को लगता है कि वह व्यक्ति अपना पेंशन लेने आया है और वो लोग उससे अच्छा व्यवहार नहीं करते.
इस एड के रिलीज होते ही बैंकिंग में काम करने वाले लोगों ने आपत्ति जताई. आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन ने कल्याण जूलर्स के खिलाफ मुकदमे की चेतावनी भी दी थी. आईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने आरोप लगाया कि विज्ञापन का जो विचार और लहजा दिखाया गया और इसका जो तात्पर्य है , वह घृणित और अपमाजनक है. एआईबीओसी ने इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने की मांग की थी और कहा था कि अगर विज्ञापन वापस नहीं लिया जाता है, उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें- जब सलमान के सामने प्ले हुआ ऐश्वर्या की फिल्म का ट्रेलर, कुछ ऐसा था रिएक्शन अब कल्याण ज्वैलर्स ने इस वापस ले लिया है. हालांकि इस पर अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन में से किसी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. यह भी पढ़ें- दूसरे बेबी के जन्म से पहले शाहिद कपूर ने मीरा को दिया 56 करोड़ का तोहफा VIDEO: परिणीति चोपड़ा को प्रियंका चोपड़ा समझ चिल्लाया ये शख्स, अभिनेत्री बोली SHUT UP पत्नी मान्यता के बर्थडे पर संजय दत्त ने खास अंदाज में किया विश, कहा- तुम मेरी जिंदगी होT 2870 - Emotional moment for me .. tears welling up every time I see it .. daughters are the BEST !! pic.twitter.com/7Jes2GDPBo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Advertisement