Amitabh Bchachan And Jaya Bachchan 50th Mariage Anniversary: आज बॉलीवुड के बेहतरीन कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की 50वीं शादी की सालगिरह है. बिग बी-जया बच्चन के साथ 3 जून, 1973 को एक-दूसरे के हो गए थे. इस पावर कपल ने अपनी शादीशुदा लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा. आज उनके खास दिन पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उनकी एक पुरानी पिक्चर शेयर करते हुए उन्हें शादीशुदा जिंदगी की शुभकामनाएं दीं साथ ही उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट भी शेयर किया.



अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की 50वीं एनिवर्सरी
श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने पेरेंट्स की एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है. जिसमें अमिताभ और जया एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए खोए हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान साड़ी पहनी हुई है. साथ ही उनके सिर पर पल्लू नजर आ रहा है. उनके सिर पर बिंदी काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं बिग बी इस दौरान प्रिंटेड शर्ट और पैंट में हैंडसम हंक लग रहे हैं.






क्या है अमिताभ और जया बच्चन की खुशहाल शादी का सिक्रेट
श्वेता बच्चन ने इस पिक्चर के कैप्शन में बिग बी और जया बच्चन की खुशहाल जिंदगी का सीक्रेट भी शेयर किया. उन्होंने इस पिक्चर के कैप्शन में लिखा, '50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं. अब आप "गोल्डन" हैं.' इसके साथ श्वेता ने लिखा, 'एक बार ये पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया - प्यार. मुझे लगता है कि मेरे पिता का राज है- पत्नी हमेशा सही होती है. बस यही शार्ट तरीका है!!'

यह भी पढ़ें: Rinku Rajguru Birthday: 10 मिनट के ऑडिशन ने बदली थी रिंकू की किस्मत, फिर बॉडीगार्ड्स लेकर जाती थीं स्कूल