हनीमून के एक दिन बाद ही शूटिंग पर लौट आए थे Amitabh Bachchan और जया बच्चन, इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन किया था शूट
Amitabh-Jaya Bachchan Honeymoon: अमिताभ बच्चन ने एक बार दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. जब उन्होंने बताया था कि हनीमून से लौटने के एक दिन बाद ही उन्हें और उनकी पत्नी को फिल्म के सेट पर जाना पड़ा था.
![हनीमून के एक दिन बाद ही शूटिंग पर लौट आए थे Amitabh Bachchan और जया बच्चन, इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन किया था शूट Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan shoot of the climax scene of abhimaan after a day after their honeymoon हनीमून के एक दिन बाद ही शूटिंग पर लौट आए थे Amitabh Bachchan और जया बच्चन, इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन किया था शूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/ee7b5f57354ee070b488756243ef04c51690528575559209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh-Jaya Bachchan Honeymoon: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों बॉलीवुड में कपल्स गोल्स सेट करते हैं. पहली बार इस जोड़ी की मुलाकात 1970 में हुई थी. जब अमिताभ किसी काम के सिलसिले में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट गए हुए थे. जया उस वक्त वहां पढ़ाई कर रही थीं. जैसे ही अमिताभ ने जया को देखा वो उन्हें पसंद आ गईं.
जया उस वक्त काफी सादगी से रहती थीं. साथ ही उनके लंबे घने बाल सभी का ध्यान खींच लिया करते थे. कहा जाता है अमिताभ को भी जया के लंबे बाल बहुत पसंद थे. बस फिर क्या था, ये लव बर्ड्स 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि शादी के बाद भी दोनों ने काम को प्राथमिकता दी. ऐसे में हुआ ये कि हनीमून के बाद दोनों को समय तक नहीं मिला और दूसरे ही दिन शूटिंग पर जाना पड़ा.
हनीमून के दूसरे ही दिन शूट किया क्लाइमेक्स सीन
अमिताभ और जया किसी भी और चीज से पहले अपने काम का ज्यादा महत्व देते हैं. इसी का एक उदाहरण देखने को मिला जब दोनों ने शादी के बाद हनीमून से लौटते ही सेट पर चले गए. दरअसल हुआ यूं कि दोनों को फिल्म 'अभिमान' का क्लाइमैक्स सीन शूट करना था. ऐसे में शूटिंग में पहले ही देर हो चुकी थी. शादी जैसे ही हुई ये कपल हनीमून के लिए लंदन चला गया. ऐसे में जब दोनों वापस आए तो दोनों को बिल्कुल समय नहीं मिला और दूसरे ही दिन इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट करने जाना पड़ा. एक बार खुद अमिताभ ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया था.
अमिताभ ने ट्वीट में लिखा था, 'फिल्म का आखिरी शॉट जिसमें जया और मैं क्लाइमेक्स गाना गाने के बाद थिएटर से बाहर आ रहे थे और भीड़ हमारे लिए तालियां बजा रही थी, वो हमारे लंदन में अपने हनीमून से लौटने के अगले दिन लिया गया था.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)