पाकिस्तान चुनाव में ली गई अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की मदद, तस्वीरों में देखिए जरा
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान चुनाव कैंपेन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें चुनाव प्रचार करने के लिए आमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी बॉलीवुड शख्सियतों का सहरा लिया गया है.
![पाकिस्तान चुनाव में ली गई अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की मदद, तस्वीरों में देखिए जरा amitabh bachchan and madhuri dixit photos used in pakistan general election campaigns पाकिस्तान चुनाव में ली गई अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की मदद, तस्वीरों में देखिए जरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/26114034/ELECTION.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान भले ही वैचारिक तौर पर एक दूसरे कट्टर दुश्मन हो लेकिन जब बात सिनेमा की आती है तो पाकिस्तान भारतीय सिनेमा का किस कदर दीवाना है ये सभी जानते हैं. बॉलीवुड फिल्मों और सितारों की दीवानगी पाकिस्तान में चल रहे चुनावों में भी देखने को मिल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर चुनाव कैंपेन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें चुनाव प्रचार करने के लिए आमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी बॉलीवुड शख्सियतों का सहरा लिया गया है.
श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के अगले दिन धड़क की सेट पर जाना चाहती थीं जाह्नवी, ये थी वजह
A PTI candidate has pics (apparently a couple of decades old) of Amitabh Bachchan and Madhuri Dixit on his election poster pic.twitter.com/bzDGchEAvW
— omar r quraishi (@omar_quraishi) July 22, 2018
ये तो जगजाहिर है कि पाकिस्तान के कई कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सहारा लिया है लेकिन अब चुनाव जीतने के लिए उन्होंने बॉलीवुड सितारों की तस्वीरों को अपने कैंपेन में शामिल कर लिया है. पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव हुए हैं. चुनाव प्रचार के लिए वहां के सभी नेताओं मे एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
VIDEO: भरी महफिल में रोमांटिक हुईं मान्यता, माइक उठा कर संजय दत्त के लिए गाया
Oh, khair. Sardar Dogar aap par Sardar Bachchan aur Sardarni Dixit qurban. pic.twitter.com/SgW39qy30k
— Nadeem Farooq Paracha (@NadeemfParacha) July 22, 2018
इस चुनाव प्रचार को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं है कि पाकिस्तान की आवाम के बाद वहां के नेता भी भारतीय कलाकारों के फैन हो गए हैं. राजनेताओं ने बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित की फोटो अपने फोटो के साथ जोड़ते हुए अनोखे तरीके से पोस्टर बनाया. चुनाव प्रचार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
जब सलमान के सामने प्ले हुआ ऐश्वर्या की फिल्म का ट्रेलर, कुछ ऐसा था रिएक्शन
Pakistan Tehreek-e-Insaf kay #SardarAbbasDogar nay #GeneralElection2018 ki campaign poster par @MadhuriDixit aur @SrBachchan kay photo chhapwa diye yeh hay pakistani awam ka #Bollywood stars say piyar...!!!!#Pakistan #Peace #India pic.twitter.com/G1TDsOMmCr
— Malik Ramzan Isra (@MalikRamzanIsra) July 22, 2018
इन तस्वीरों को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने इस पोस्टर को चुनाव प्रचार के लिए बनवाया था. सामने आए पोस्टर में आप धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन को देख सकते है. माधुरी और अमिताभ की जो तस्वीर इन्होंने पोस्टर पर लगाई हुए हैं, जिसमें ये दोनों जवान नजर आ रहे है. इसका नाम सरदार अब्बास डोगर है. बता दें, पाकिस्तान में चुनाव प्रचार का शोरगुल सोमवार रात को थम गया.
VIDEO: जूही चावला का हाथ मांगने उनके घर गए थे सलमान, परिवार ने इस वजह से किया था इनकार
Sardar Abbas Dogar of PTI channels Madhuri Dixit and Amitabh Bachchan for his election campaign! #GE2018 https://t.co/IScEpk24t5
— maleeha siddiqui (@siddiquimaleeha) July 22, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)