नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान भले ही वैचारिक तौर पर एक दूसरे कट्टर दुश्मन हो लेकिन जब बात सिनेमा की आती है तो पाकिस्तान भारतीय सिनेमा का किस कदर दीवाना है ये सभी जानते हैं. बॉलीवुड फिल्मों और सितारों की दीवानगी पाकिस्तान में चल रहे चुनावों में भी देखने को मिल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर चुनाव कैंपेन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें चुनाव प्रचार करने के लिए आमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी बॉलीवुड शख्सियतों का सहरा लिया गया है.


श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के अगले दिन धड़क की सेट पर जाना चाहती थीं जाह्नवी, ये थी वजह





ये तो जगजाहिर है कि पाकिस्तान के कई कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सहारा लिया है लेकिन अब चुनाव जीतने के लिए उन्होंने बॉलीवुड सितारों की तस्वीरों को अपने कैंपेन में शामिल कर लिया है. पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव हुए हैं. चुनाव प्रचार के लिए वहां के सभी नेताओं मे एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.


VIDEO: भरी महफिल में रोमांटिक हुईं मान्यता, माइक उठा कर संजय दत्त के लिए गाया





इस चुनाव प्रचार को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं है कि पाकिस्तान की आवाम के बाद वहां के नेता भी भारतीय कलाकारों के फैन हो गए हैं. राजनेताओं ने बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित की फोटो अपने फोटो के साथ जोड़ते हुए अनोखे तरीके से पोस्टर बनाया. चुनाव प्रचार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.


जब सलमान के सामने प्ले हुआ ऐश्वर्या की फिल्म का ट्रेलर, कुछ ऐसा था रिएक्शन





इन तस्वीरों को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने इस पोस्टर को चुनाव प्रचार के लिए बनवाया था. सामने आए पोस्टर में आप धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन को देख सकते है. माधुरी और अमिताभ की जो तस्वीर इन्होंने पोस्टर पर लगाई हुए हैं, जिसमें ये दोनों जवान नजर आ रहे है. इसका नाम सरदार अब्बास डोगर है. बता दें, पाकिस्तान में चुनाव प्रचार का शोरगुल सोमवार रात को थम गया.


VIDEO: जूही चावला का हाथ मांगने उनके घर गए थे सलमान, परिवार ने इस वजह से किया था इनकार