33 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगें Amitabh Bachchan और रजनीकांत, बिग बी ने खुशी जाहिर करते हुए फर्स्ट डे शूट की तस्वीर की शेयर
Amitabh-Rajinikanth: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जल्द ही पर्दे पर एक साथ नजर आएंगें. दरअसल दोनों सुपरस्टार्स 33 साल बाद 'थलाइवर 170' नाम की फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं.
![33 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगें Amitabh Bachchan और रजनीकांत, बिग बी ने खुशी जाहिर करते हुए फर्स्ट डे शूट की तस्वीर की शेयर Amitabh Bachchan and Rajinikanth will be seen in Film After 33 years Big B shared picture of the first day shoot. 33 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगें Amitabh Bachchan और रजनीकांत, बिग बी ने खुशी जाहिर करते हुए फर्स्ट डे शूट की तस्वीर की शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/9ed24578b08e209670bbe780f8ff72821698289164055209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan And Rajinikanth Film: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं तो रजनीकांत साउथ के थलाइवा हैं. ये दोनों सुपरस्टार्स दशकों से अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों ही नहीं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर भी राज कर रहे हैं. अपने अब तक के करियर में अमिताभ और रजनीकांत ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 1991 में दोनों मुकुल एस. आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हम’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. अमिताभ और रजनीकांत को एक साथ पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. वहीं लगभग 33 सालों के बाद दोनों दिग्गज एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें. इस खबर ने इन सुपरस्टार्स के फैंस को बेहद खुश कर दिया है.
33 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगें अमिताभ-रजनीकांत
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस 33 सालों से इंतजार कर रहे थे वहीं अब फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल दोनों स्टार्स टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित थलाइवर 170 नाम की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. फिलहाल अमिताभ और रजनीकांत अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने ग्रे कलर का सूट पहने हुए एक लैंस से देखते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ बिग बी ने लिखा, ''इस पल को बड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं. 33 साल बाद द थलाइवर, रजनीकांत सर के साथ काम का पहला दिन” उन्होंने रजनीकांत साथ अपनीएक मोनोक्रोम तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा, “द थलाइवर .. !! व्हाट एन ऑनर.”
View this post on Instagram
रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर जताई एक्साइटमेंट
वहीं बिग बी की तरह साउथ इंडस्ट्री के लीजेंड रजनीकांत ने भी ऊंचाई एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए स्माइल कर रहे हैं. जनीकांत ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "33 साल बाद, मैं अपने गुरु, श्री अमिताभ बच्चन के साथ टी.जे. ग्नानवेल द्वारा निर्देशित अपकमिंग "थलाइवर 170" में फिर से काम कर रहा हूं. मेरा दिल ख़ुशी से धड़क रहा है!”
अमिताभ बच्चन-रजनीकांत वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में गणपत में नजर आए हैं. फिलहाल वे द उमेश क्रॉनिकल्स, कल्कि 2898 एडी, बटरफ्लाई और थलाइवर 170 नाम की फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं रजनीकांत की लास्ट रिलीज फिल्म ‘जेलर’ एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी और ये ब्लॉकबस्टर रही है. इसके बाद, वह तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा लाल सलाम के अलावा ‘थलाइवर 170’ और ‘थलाइवर 171’में नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: Kiara Advani से लेकर Parineeti Chopra तक, पहली बार करवा चौथ मनाएंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)