सुषमा स्वराज के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ, अक्षय, लता समेत इन हस्तियों ने जताया शोक
मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनके निधन से बॉलीवुड सितारे भी सदमे में हैं.
लता मंगेशकर ने कहा, “सुषमा स्वराजजी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ शख्यिसत, संगीत और कविता की गहरी समझ रखने वाली एक प्रिय मित्र. हमारी पूर्व विदेश मंत्री को बहुत याद किया जाएगा.”एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया, “आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा स्वराजजी.”Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji’s sudden demise. A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 6, 2019
अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए कहा, “सुषमा स्वराजजी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ .. वह बहुत ऊर्जावान नेता थीं, ऐसी शख्सियत जिन्हें सभी सराहते थे और सम्मान करते थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना. उनकी आत्मा को शांति मिले.”RIP. Sushma Swaraj ji.
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 7, 2019
फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने लिखा, “श्रीमती सुषमा स्वराज के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. भारतीय राजनीति की सबसे वाजिब और बड़े दिल वाली आवाजों में से एक. कलाकारों के लिए उनके मन में बहुत प्यार और परवाह थी और जब वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री थीं, तब उन्होंने बॉलीवुड को एक फिल्म उद्योग का दर्जा दिया. वह 2012 में सर्वसम्मति से कॉपीराइट संशोधन विधेयक को पास कराने के पीछे की मुख्य व्यक्ति भी थीं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”Extremely sad to hear about the passing away of #SushmaSwaraj ji...she was such a dynamic leader, someone who was unanimously admired and respected by all. My thoughts and prayers with her family. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2019
अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा, “भारी मन के साथ हम एक प्रखर और असाधारण शख्सियत को विदा कर रहे हैं, जो सुषमा स्वराज हैं. उनका चल बसना पूरे देश को खलेगा क्योंकि हम उनके नेतृत्व बुद्धिमानी को अपने दिलों में जीवित रखते हैं, उनकी कमी पूरे देश को खलेगी. आपकी आत्मा को शांति मिले लौह महिला.”So sad to learn about the unfortunate demise of Ms. Sushma Swaraj. One of the most reasonable and big hearted voices of Indian politics. She had so much love and care for artists and when she was the I&B minister, she gave Bollywood the status of a Film Industry.
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) August 7, 2019
अजय देवगन ने कहा, “सुषमा स्वराजजी के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं. एक ऊर्जावान और प्रेरक नेता. राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति! उनकी आत्मा को शांति मिले.”It's with a heavy heart that we bid goodbye to the fierce leader and exceptional human being that was @SushmaSwaraj ji. Her loss will be felt deeply by the whole nation as we keep the memory of her leadership & wisdom alive in our hearts...RIP Iron Lady 🙏
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 7, 2019
हेमा मालिनी ने कहा, “सुषमाजी ने हमेशा मेरे नृत्य की सराहना की और विशेष रूप से 'गंगा' की मेरी प्रस्तुति को, जिसे उन्होंने सार्वजनिक रूप से सराहा. वह अपनी खुद की आभा के साथ एक प्यारी महिला थीं और उन्होंने कैबिनेट में एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में अपना सिर ऊंचा रखा, जहां वह पुरुषों से घिरी हुई थीं. आपकी बहुत याद आ रही है सुषमाजी.”Devastated with the untimely demise of Sushma Swaraj ji. A dynamic and an inspiring leader. Immense loss to the nation! May her soul rest in peace. #SushmaSwaraj
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 7, 2019
अदनान सामी ने लिखा, “प्रिय सुषमाजी के आकस्मिक निधन की दुखद खबर सुनकर मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से स्तब्ध है. वह हम सभी के लिए एक मां समान शख्सियत थीं. एक बेहद सम्मानित राजनेता, असाधारण वक्ता और एक बहुत प्यारी, परवाह करने वाली और गर्मजोशी से भरपूर महिला थीं. उन्हें बहुत याद करेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमाजी.” अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने कहा, “सुषमा स्वराज आंटी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बेहद स्तब्ध और दुखी हूं. एक ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और दयालु महिला. मेरे माता-पिता की करीबी दोस्त! उनकी बहुत याद आएगी.” मल्लिका शेरावत ने कहा, “सुषमा स्वराजजी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.”Sushma ji always appreciated my dance &in particular my presentation of “Ganga”over which she went into raptures in public.She was a lovely person with an aura of her own & she held her head high as a senior minister in the cabinet where she was surrounded by men.Miss u Sushma ji pic.twitter.com/UQ62gWZHhr
— Hema Malini (@dreamgirlhema) August 7, 2019