(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिना क्रेडिट दिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट की कविता, लेखिका की शिकायत के बाद महानायक ने मांगी माफी
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो चाय पीते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कविता शेयर की, जिसको लेकर विवाद हो गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासकर ट्विटर पर वो सबसे ज्यादा एक्टिव सितारों में शुमार किए जाते हैं. बिग बी फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए ट्विटर का खूब इस्तेमाल करते हैं. आए दिन वो तस्वीरें, वीडियो और कोट्स ट्वीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक कविता ट्वीट की थी, लेकिन उसको लेकर विवाद हो गया, जिसके लिए बाद में बिग बी ने माफी मांग ली.
दरअसल अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो चाय पीते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कविता शेयर की, जिसको लेकर विवाद हो गया. अमिताभ ने जो कविता शेयर की वो टीशा अग्रवाल की थी. बिग बी के ट्वीट पर टीशा ने रिप्लाई किया, "सर आपकी वॉल पर मेरी पंक्तियां आना मेरे लिये सौभाग्य है. मेरी खुशी और गर्व दुगुना हो जाता अगर आपकी वॉल पर मेरा नाम होता. आपके जवाब की आशा में."
हालांकि जब अमिताभ बच्चन को पता चला कि ये कविता टीशा की है तो उन्होंने कविता के लिए उन्हें क्रेडिट देने में देर नहीं लगाई. बिग बी ने लिखा, "टीशा जी, मुझे अभी अभी पता चला की एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी. मैं क्षमा प्रार्थी हूं, मुझे ज्ञान नहीं था इसका! मुझे किसी ने मेरे Twitter या मेरे WhatsApp पर ये भेजा, मुझे अच्छा लगा और मैंने छाप दिया. मैं माफ़ी चाहता हूँ."
अमिताभ बच्चन की ओर से क्रेडिट दिए जाने के बाद टीशा ने लिखा, "सर आपका बहुत बहुत आभार और ह्रदय से धन्यवाद. आपकी वॉल पर मेरा नाम आना मेरा गर्व, सौभाग्य, खुशी और लेखन का सर्वश्रेष्ठ पारितोषिक है! यह सिर्फ क्रेडिट नहीं आपका स्नेह और मेरा गर्व है. एक छोटे से लेखक को आपकी कलम से अपना नाम मिल जाए तो और क्या चाहिये. आजीवन याद रहने वाला अनुभव."
ये भी पढ़ें:
कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था का रिहर्सल शुरू, टीकाकरण से पहले चार राज्यों में किया गया ड्राई रन
नए साल के मौके पर दिवंगत अभिनेता Irfan Khan आखिरी बार नज़र आएंगे बड़े पर्दे पर, रिलीज हुआ पोस्टर