Uunchai Maker Gratitude Note: 'ऊंचाई' के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म को मिले जबरदस्त सपोर्ट के लिए दर्शकों का ग्रेटिट्यूड जताते हुए एक थैंक्यू नोट जारी किया. नोट में यह भी कहा गया है कि फिल्म जल्द ही किसी भी ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी क्योंकि वे चाहते हैं कि 'ऊंचाई' सिनेमाघरों में 'मजबूत और लंबी दौड़' को एंजॉय करे. नोट पर फिल्म के तमाम स्टार्स और क्रू ने साइन किए थे, लेकिन फैंस ने नोटिस किया कि अमिताभ बच्चन के साइन ग्रेटिट्यूड नोट पर नहीं थे.


इन स्टार्स और क्रू मेंबर्स के हैं नोट पर साइन
नोट पर डायेक्टर सूरज बड़जात्या, एक्टर अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, परिणीति चोपड़ा, निर्माता कमल कुमार बड़जात्या, महावीर जैन, अजीत कुमार बड़जात्या, नताशा मालपानी ओसवाल, गीतकार इरशाद कामिल और संगीतकार अमित त्रिवेदी के साइन हैं.


नोट में ‘उंचाई’ की ऑनलाइन रिलीज को लेकर किया गया खुलासा
अपने स्टेटेंट में, मेकर्स ने लिखा, “हम, राजश्री की ‘उंचाई’ के कलाकार और क्रू मेंबर्स, हमारी फिल्म पर बरसाए गए अपार प्यार के लिए आप में से हर एक को थैक्यू कहना चाहते हैं. दर्शकों के प्रत्येक सदस्य के लिए एक स्पेशल प्रशंसा, जो परिवार और प्रियजनों के साथ थिएटर गए और ‘उंचाई’ को बिग स्क्रीन पर एक्सक्लूसिल एक्सपीरियंस बनाने में योगदान दिया. जैसा कि उंचाई अपने चौथे सप्ताह में सिनेमाघरों में चल रही है, हम एक यूनिट के रूप में गर्व महसूस कर रहे हैं. यह हमारे दिल की इच्छा है कि ‘उंचाई’ को सिनेमाघरों में एक मजबूत और लंबी दौड़ मिले और इसलिए, उंचाई की बहुत जल्द ऑनलाइन रिलीज नहीं होगी.






नोट पर बिग बी के साइन ना होने पर यूजर्स पूछ रहे सवाल
वहीं नोट में बिग बी की गैरमौजूदगी पर यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "अमिताभ बच्चन सर का ऑटोग्राफ?" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "अमित सर के सिग्नेचर यहां क्यों नहीं हैं?"




सूरज बड़जात्या की तमाम फिल्में रही ब्लॉकबस्टर
बता दें कि सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) फैमिली ड्रामा फिल्में बनाने के लिए फेमस हैं. उन्होंने फिल्म ‘ऊंचाई’ को लिखा और डायरेक्ट किया है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में सलमान खान (Salman Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर 'प्रेम रतन धन पायो' (Prem Ratan Dhan Payo) बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. सूरज बड़जात्या 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'विवाह' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर  सुपरहिट साबित हुई हैं. अब ‘ऊंचाई’ ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: शिव ने कबूला मराठी 'बिग बॉस' में हो गया था प्यार, बोले- हाथ पर नाम भी लिखवा लिया था