Throwback: 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स तक पर अमिताभ बच्चन के लाखों की तादाद में फॉलोअर्स है. बिग बी अक्सर ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं. वे अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े किस्से भी फैंस को सुनाते रहते हैं.


अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'पुकार' से जुड़ा एक खास किस्सा भी शेयर किया था. उन्होंने सालों पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि एक बार अपने पिता के साथ शूटिंग पर एक्ट्रेस करीना कपूर भी आई थीं. तब एक्ट्रेस को सेट पर चोट लग गई थी. फिर अमिताभ बच्चन ने उन्हें दवा लगाई थी.


'पुकार' में साथ नजर आए थे अमिताभ-रणधीर






रणधीर कपूर करीना कपूर के पापा हैं. रणधीर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'पुकार' में भी काम किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल निभाया था. साल 1983 में आई 'पुकार' की जब शूटिंग हो रही थी तब पापा के साथ नन्हीं करीना भी सेट पर पहुंची थीं.


पापा को मार खाते देख रोने लगी थीं करीना


फिल्म की शूटिंग गोवा में भी हुई थी. एक दिन सेट पर रणधीर अपनी बेटी करीना को लेकर पहुंचे थे. तब रणधीर और बिग बी के बीच एक फाइट सीन शूट हो रहा था. इसमें अमिताभ रणधीर की लात घूसों से पिटाई कर रहे थे. नन्हीं करीना पिता की पिटाई देख उनके पास पहुंची और बिग के पैर पकड़कर रोने लगी. उन्होंने बिग बी से पिता को न मारने की गुजारिश की.


करीना को आई चोट, बिग बी ने लगाई दवा




पिता रणधीर को बचाने के चक्कर में करीना कपूर गिर गई थीं. उन्हें इस दौरान चोट भी लग गई थी. तब बिग बी ने उन्हें गोद में लिया और उन्हें चुप कराया. इसके बाद बिग बी ने एक्ट्रेस की चोट पर दवा भी लगाई थी.


बिग बी ने 2019 में इंस्टाग्राम पर अपनी और करीना की एक तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि, ''अंदाज लगाओ कौन...? वह गोवा में पुकार की शूटिंग के सेट पर करीना कपूर हैं...पापा रणधीर के साथ आई थीं.. उनके पैर में चोट लग गई थी और मैं वास्तव में दवा और टेप लगा रहा था.''


इन फिल्मों में अमिताभ-करीना ने साथ किया काम


बड़ी होने पर करीना कपूर ने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया. दोनों कलाकार 'कभी खुशी कभी गम', 'देव' और 'सत्याग्रह' जैसी फिमों में साथ नजर आ चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: पहली प्रेग्नेंसी के दौरान अपना बच्चा खोते-खोते बची थीं मीरा कपूर, 3 महीने तक रही थीं हॉस्पिटल में एडमिट