नई दिल्लीः बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके साथ ही उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.''


सोशल मीडिया पर उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दिक्षित ने ट्वीट कर अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'अमित जी आपके स्वास्थ्य में जल्द सुधार की कामना करती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.'





इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अमिताभ के साथ ही साथ अभिषेक के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट किया है. उनका कहना है कि अमित जी और अभिषेक आप दोनों जल्द ही इस महामारी से बाहर आ जाएंगे.





बॉलीवुड में हास्य कलाकार के तौर पर पहचान बनाने वाले अरशद वारसी ने भी अमिताभ के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'अमित जी.. मुझे अपनी ताकत अपसे मिलती है. ईश्वर से कामना है कि आप जल्द ही स्वस्थ हो.'





अभिनेत्री निमरत कौर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'भगवान से आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रही हूं. आप जल्द ही फिट होंगे. दुनिया की इच्छाएं और आपके फैंस की ताकत आपके साथ है.'





दक्षिण भारतीय फिल्मों के बाद बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नु ने भी ट्वीट कर अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की बात कही है.





अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी अमिताभ के कोरोना संक्रमित होने पर ट्वीट कर उनके लिए प्रार्थना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'अमिताभ जी आपके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द रिकवरी की कामना करती हूं.'





वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी बिग बी जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी.





इसके अलावा अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,'' आदरणीय अमिताभ बच्चन जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है. मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे. हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है.''














इसे भी देखेंः

अभी हाल में ही अमिताभ ने कोरोना पर वीडियो शेयर कर लिखा था- मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है.. गुजर जाएगा

अमिताभ-अभिषेक के अलावा बच्चन परिवार में बाकी सभी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव