बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कई सालों से लोगों को अपनी एक्टिंग से वजह से हैरान करते आए हैं. मगर इस बार अमिताभ ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक्टिंग के अलावा कुछ और भी किया है.
प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'चेहरे' की मेकिंग को लेकर अपने कुछ विचार साझा करने के साथ-साथ आने वाली फिल्म के कुछ सीन्स का निर्देशन भी किया है.
पंडित ने कहा, "फिल्म 'चेहरे' के इस शूट ने हमें लाइफटाइम की यादें दी हैं. शूट के खत्म होने तक हम सभी भावुक हो गए थे. यह कई वजह से बेहद खास है. तापमान के शून्य से नीचे चले जाने पर जब हमें लगा था कि शूट अब मुमकिन नहीं है, वह बच्चन सर ही थे जो सबसे पहले पहुंचते थे."
फिल्म के कुछ सीन्स के शूट के सिलसिले में आनंद पंडित फिलहाल स्लोवाकिया गए हैं. निर्माता को लगता है कि बीग बी फिल्म मेकिंग के हर पहलू को बड़े अच्छे से समझते हैं.
उन्होंने कहा, "फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने विचार साझा किए. उनके द्वारा दिए गए प्रत्येक विचार को ग्रहण किया गया क्योंकि वह अच्छे से फिल्म में जुड़ गया और इससे यह और भी अच्छी हो गई. उन्होंने अपने अनुभवों और ज्ञान के चलते बेहतर सुझाव हमें दिए. उन्होंने चेसिंग (पकड़ना) और कॉम्बैट (लड़ाई) दृश्यों का निर्देशन किया."
यहां पढ़ें
जाह्नवी कपूर रखेंगी साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कदम, विजय देवरकोंडा के साथ आएंगी नजर
रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' बॉक्स ऑफिस पर कर रही धमाल, जानिए दो दिन का कलेक्शन
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट बनारस के घाट पर कर रहे थे 'ब्रह्मास्त्र' के गाने की शूटिंग, लीक हुआ वीडियो