Bollywood Actor Childhood Photo: 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बार लगते हैं, लेकिन नाम है शहंशाह' ये फेमस डायलॉग तो आपको याद ही होगा...इस डायलॉग को भला कोई कैसे भूल भी सकता है क्योंकि इस डायलॉग को बोलने वाले को तो '11 मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही है, जिसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'...अब तो आप समझ ही गए होंगे हम यहां किसकी बात कर रहे हैं. सदी को वो महानायक जिसने अब तक बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं अमिताभ
जी हां आपने एकदम ठीक पहचाना...यहां बात बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की ही कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपके लिए उनकी एक खास फोटो थ्रोबैक फोटो लेकर आए है. अमिताभ बच्चन की ये फोटो उनके बचपन की है, जिसमें वो काफी छोटे और क्यूट दिख रहे हैं.
दो साल पहले अभिषेक ने शेयर की थी ये फोटो
दरअसल, अमिताभ बच्चन की इस फोटो को अभिषेक बच्चन ने दो साल पहले उनके 78वें जन्मदिन पर शेयर की थी. ये फोटो अमिताभ बच्चन के बचपन की फोटो है. इस फोटो में बिग बी व्हाइट कलर की ड्रेल पहने काफी क्यूट लग रहे हैं. इस ब्लैक व्हाइट हल्की ब्लर फोटो में भी महानायक के चेहरे की मुस्कान लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है
अमिताभ बच्चन के बचपन की इस थ्रोबैक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने लिखा था- 'माय हीरो, लव यू पापा.' अमिताभ बच्चन के बचपन की इस फोटो को देख उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. फैन्स ने बिग की इस क्यूट थ्रोबैक फोटो पर खूब प्यार बरसाया है.
यह भी पढ़ें-