Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के साथ-साथ बिग बी के फैन्स भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. 70 के दशक में एंग्री यंग मैन से फेमस हुए बिग बी का हेयर स्टाइल भी काफी पॉपुलर रहा है. जिसे देश के हजारों लोगों ने फॉलो किया है. चलिए अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर जानते हैं उनके फेमस हेयर स्टाइल के पीछे की कहानी....
'रेश्मा और शेरा' से शुरू हुआ सफर
दरअसल अमिताभ बच्चन को यूनिक स्टाइल के हेयर कट देने वाले हकीम कैरानवी है. जो मेरठ से लगे कैराना शहर के रहने वाले थे. हकीम की पूरी फैमिली अमिताभ के काफी क्लोज है. हकीम ने अमिताभ के साथ काम करना साल 1971 से शुरू किया था. जब उन्होंने पहली बार फिल्म 'रेश्मा और शेरा' के लिए अमिताभ की स्टाइलिंग की थी. उस वक्त हकीम का दिया लुक युवाओं के बीच काफी फेमस हुआ था. दरअसल हकीम ने बिग बी को अपने बाल कान तक बढ़ाने की सलाह दी थी. इस हेयर स्टाइल में उनके कान बालों के नीचे ढंके रहते थे. जोकि उनका ट्रेडमार्क स्टाइल बन गया.
अमिताभ के अलावा इन स्टार्स की स्टाइलिंग
आपको बता दें कि हकीम ने ना सिर्फ अमिताभ बल्कि दिलीप कुमार की भी स्टाइलिंग की है. खास बात ये है कि बड़े से बड़ा स्टार हकीम की बात को नहीं टालता था. जैसा वो कहता सभी स्टार उसी तरह के हेयर स्टाइल बनवा लेते थे. अमिताभ और दिलीप कुमार के अलावा हकीम ने सुनील दत्त और विनोद खन्ना जैसे स्टार्स की स्टाइलिंग की थी.
अभिषेक बच्चन का किया था मुंडन
इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि, साल 1977 में हकीम ने अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन का मुंडन अपने घर पर ही किया था. बता दें कि सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, अमिताभ कैरानवी को फॉरेन टूर पर भी अपने स्टाइलिस्ट के तौर पर साथ ले जाते थे.
जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!