Navya Nanda wises Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आज 11 अक्टूबर को जन्मदिन है. अमिताभ आज अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिग बी पिछले पांच दशकों से लोगों के दिलों पर राज़ कर रहे हैं. अपने अब तक के इस फिल्मी करियर में अमिताभ इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan B'day)  ऐसे स्टार हैं जो आज भी अभिनय के मामले में न्यू एक्टर्स को टक्कर देते हैं. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें अपने-अपने खास अंदाज में विश कर रहे हैं.


अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस मौके पर उनकी नतिन नव्या नवेली नंदा ने उन्हें खास अंदाज़ में विश किया है. नव्या ने नाना के जन्मदिन पर बेहद ही खूबसूरत कविता के साथ उन्हें विश किया है. नव्या ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो कि एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. इस फोटो में नव्या काफी छोटी और बिग बी अपनी फ्रेंड दाढी स्टाइल के साथ नजर आ रहे है. 






 


इस खूबसूरत फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा है- तू न थकेगा कभी, न रुकेंगे कभी, तू नखें, कर, संदेश, दूत, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ. नाना को जन्मदिन की बधाई, आपके जैसा कभी कोई नहीं था और न ही कभी होगा. 






वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन की बेटी और नव्या की मां श्वेता ने भी उन्हें कुछ इसी अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. श्वेता ने खूबसूरत थ्रोबैक फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा है- पीरा नु मैं सीने लावां, ते मैं हसदी जावां, धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के , मैं लाभियाँ अपनीयां छावां, दुःख वि अपने सुख वि अपने ,मैं ते बस एह जाना, सब नु समझ के की करना ऐ ,दिल नु एह समझावां ,तू झूम झूम झूम झूम , तू झूम झूम झूम झूम....ये कविता लिखते हुए उन्होंने लास्ट में लिखा है - To my grand old man Happy 80th Birthday .... बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.


अफेयर की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं उवर्शी रौतेला, फैंस ने पूछा- ये Rishabh Pant के लिए है क्या?


फिल्म Heroine से बाहर किए जाने पर बहू Aishwarya पर उठे सवाल तो अमिताभ बच्चन ने ऐसे सबके मुंह किए थे बंद