Prem Chopra On Amitabh Bachchan: देश भर में 11 अक्‍टूबर को जश्‍न का माहौल होता है. सभी के चहेते अमिताभ बच्‍चन ( Amitabh Bachchan) का जन्‍मदिन जो होता है. आज वह पूरे 80 साल के हो गए. इस मौके पर कई जानेमाने सितारे उनके साथ के अपने यादगार अनुभवों को बयां कर रहे हैं. इनमें प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) भी शामिल हैं. दोनों ने साथ में एक लंबे दशक तक फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर राज किया है और एक दूसरे के बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं. कई मौकों पर प्रेम और अमिताभ को खुलकर एक दूसरे पर प्‍यार बरसाते देखा जा चुका है.


अमिताभ के जन्‍मदिन पर प्रेम उनके साथ अपनी कुछ अच्‍छी यादों में खोए नजर आएं और साथ ही कुछ दिलचस्‍प बातें भी बताईं. इनमें पहली मुलाकात का किस्‍सा भी शामिल है.  


'नहीं रहा सुपरस्‍टार होने का गुमान' 


ई-टाइम्‍स से बातचीत में अमिताभ के बारे में प्रेम ने कहा, ‘’मेरा उनके साथ एक लंबा एसोसिएशन रहा है. मैंने उनके साथ दो दर्जन से ज्‍यादा फिल्‍में की हैं. उस समय भी वह एक कंप्‍लीट टीम मेंबर थे. उन्‍हें इस बात का गुमान नहीं था कि वह एक बड़े सुपरस्‍टार हैं. वह जब भी सेट पर आते तो हमेशा अनुशासित, समय के पाबंद और पूरी तरह से तैयार रहते थे.’’


जब 'परवाना' में देखा था अमिताभ को 


बातचीत के दौरान प्रेम (Prem Chopra) ने अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. वह अमिताभ से पहली बार तब मिले थे, जब फिल्‍म ‘परवाना’ देखी थी. उन्‍होंने कहा, ‘’मैंने ‘परवाना’ देखी, क्‍योंकि फिल्‍म के हीरो नवीन निश्‍चल मेरी बिल्डिंग में ही रहते थे. मैं फिल्‍म में नहीं था. नवीन ने फिल्‍म की प्रीव्‍यू के लिए मुझे इनवाइट किया था. फिल्‍म देखने के बाद नवीन से मैंने पूछा कि उसमें वह लंबा आदमी कौन था. इस पर नवीन ने कहा कि वह एक कवि का बेटा और एक स्‍ट्रलिंग एक्‍टर है, मगर अब उसे ब्रेक मिल गया है. मैंने कहा, ‘फिल्‍म भले ही चले या ना चले, ये आदमी फाड़ के रख देगा’. समय के साथ यह बात सच साबित हुई.’’




यह भी पढ़ें:- 


'तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी...'- नाना Amitabh Bachchan को नव्या नंदा ने किया खास अंदाज में विश


Amitabh Bachchan B'day: पीएम मोदी ने किया अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश, 'बिग बी' ने दिया दिल को छू जाने वाला रिएक्शन