Amitabh Bachchan Birthday: आज महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और इस मौके पर हर कोई उन्हें बेहद खास अंदाज में विश कर रहा है. अब एक्टर राजकुमार राव ने भी एक खास अंदाज में बिग बी को जन्मदिन की बधाई दी है. राजकुमार राव ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर पहुंचे थे.
इस पोस्ट के साथ राजकुमार राव ने बिग बी के लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''एक शानदार व्यक्ति और सबसे बड़े अभिनेता. आप हमेशा बतौर कलाकार हमें प्रेरित करते रहे हैं. आपकी कला के प्यार के लिए आपका प्यार अभूतपूर्व और मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. हैप्पी बर्थडे सर, हम सब आपसे प्यार करते हैं!''
इस दौरान उन्होंने बिग बी से जुड़ा एक खास लम्हा सबसे शेयर किया था. राजकुमार ने अपनी मां को याद किया और खुलासा किया कि अमिताभ ने मरने के बाद उनके लिए एक वीडियो संदेश भेजा था. वीडियो में राजकुमार ने कहा, 'मेरी मां आपकी बहुत बड़ी फैन थीं. वह तुमसे बहुत प्यार करती थी. उन्होंने मुझे बताया कि जब उसकी गुड़गांव में शादी हुई थी, तो वह अपने साथ केवल एक चीज लाई थी, वह आपका पोस्टर था और उन्होंने इसे मेरे पिता के बेडरूम में चिपका दिया था. तो मेरे पिता को इतना असुरक्षित महसूस हुआ, वह ऐसा था, यह एक अरेंज मैरिज है और वह अपने साथ अमिताभ का एक पोस्टर लेकर आई है. मेरे पिता इतने असुरक्षित थे कि उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह उनके साथ हैं या अमिताभ के साथ हैं.”
उन्होंने आगे कहा: “जब मैं न्यूटन की शूटिंग कर रहा था, तो मुझे खबर मिली कि वह नहीं रही. वह कभी मुंबई नहीं आ पाई लेकिन वह कहती थी कि मैं आपसे (अमिताभ) एक बार मिलना चाहती हूं. इसलिए जब उनकी मृत्यु हुई, तो मुझे वास्तव में दोषी महसूस हुआ कि मैं उन्हें आपसे नहीं मिला पाया. उसी रात जब (वह मर गई) मैंने आपसे संपर्क किया और आपको इसके बारे में बताया. मैंने आपसे पूछा कि क्या आपके लिए उनके लिए एक छोटा वीडियो बनाना संभव है और मैं इसे किसी और को नहीं दिखाऊंगा और मैं सिर्फ उनकी तस्वीर के सामने वीडियो चलाऊंगा क्योंकि वह सिर्फ एक बार आपसे मिलना चाहती थी. और महोदय, आपने तुरंत उनके लिए एक वीडियो बनाया और मैंने उसे उनकी तस्वीर के सामने चलाया और सर किसी कारण से वीडियो पेन ड्राइव से अपने आप गायब हो गया. वीडियो कहां है किसी को नहीं पता. मुझे लगता है कि यह आपके और उनके बीच होना था और ऐसा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद." बता दें कि राजकुमार की मां कमलेश यादव का 2016 में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें
KBC 14: अमिताभ बच्चन ने 75 लाख रुपये के लिए पूछा ये आसान सा सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब