Amitabh Bachchan Unknown Facts: कोई उन्हें सदी का महानायक कहता है तो कोई शहंशाह कहकर बुलाता है. बात हो रही है अमिताभ बच्चन की, जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. पूरी दुनिया आज यानी 11 अक्टूबर को बिग बी का 81वां बर्थडे मना रही है, लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि वह खुद साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. आखिर क्या है यह माजरा, जानते हैं इस रिपोर्ट में...
ऐसे शुरू हुआ था करियर
11 अक्टूबर 1942 के दिन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में जन्मे अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 के दौरान फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से की थी. शुरुआत में अपनी लंबाई और दुबलेपन को लेकर उन्होंने तमाम आलोचनाएं झेलीं, लेकिन अपने रास्ते से कभी पीछे नहीं हटे. आज आलम यह है कि उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.
इस वजह से दो बार मनाते हैं बर्थडे
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन हर साल दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. पूरी दुनिया उनका जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाती है, क्योंकि इसी दिन वह इस दुनिया में आए थे. वहीं, बिग बी अपना दूसरा बर्थडे 2 अगस्त को मनाते हैं. दरअसल, साल 1982 के दौरान 2 अगस्त के दिन उनका दूसरा जन्म हुआ था. वह इस दिन मौत के मुंह से वापस आए थे. हुआ यह था कि फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी के साथ हादसा हो गया था, जिसमें वह मरते-मरते बचे थे. बेंगलुरु में 24 जुलाई 1982 के दिन फिल्म 'कुली' के एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट में गलती से पुनीत इस्सर का मुक्का लग गया था.
ऐसी हो गई थी बिग बी की हालत
इस हादसे में बिग बी की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई. डॉक्टरों ने उनकी मल्टिपल सर्जरी की थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. आलम यह था कि डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन को मृत तक घोषित कर दिया था. हालांकि, 2 अगस्त को उन्होंने अचानक अपना अंगूठा हिलाया और धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार आने लगा. ठीक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा था कि जिंदगी और मौत के बीच यह एक भयावह अग्निपरीक्षा थी. अब मौत से लड़ाई खत्म हो चुकी है. मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं.