Amitabh Bachchan New Property: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद वहां जमीन खरीदी थी. वहीं अब बिग बी ने अलीबाग में 10 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है. कथित तौर पर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) से 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी गई है. यह जमीन कथित तौर पर ए अलीबाग नाम के प्रोजेक्ट में खरीदी गई हैं. हालांकि एक्टर ने अभी तक इस खरीदारी पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.


वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि एक्टर ने पिछले हफ्ते लेनदेन रजिस्टर्ड किया था. बता दें किअमिताभ बच्चन से पहले  शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार्सभी अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं है.


जनवरी में अयोध्या में खरीदी थी जमीन
इस बीच, इस साल जनवरी में यह खबर आई कि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपये में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है.उस समय हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बिग बी ने 10,000 वर्ग फुट में फैली जमीन खरीदी और इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये है. यह खरीदारी अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से कुछ समय पहले की गई थी.


 






अयोध्या में जमीन खरीदने के बाद बिग बी ने क्या कहा था?
वहीं प्रॉपर्टी इनवेस्टमेंट के बारे में बोलते हुए, बच्चन ने एक बयान में कहा था, "मैं अयोध्या में सरयू के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं. ये एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और कल्चर रिचनेस ने भौगोलिक सीमाओं से परे एक इमोशनल कनेक्शन बनाया है. यह अयोध्या की आत्मा में एक हार्दिक यात्रा की शुरुआत है, जहां परंपरा और आधुनिकता मूल रूप से सह-अस्तित्व में हैं और एक इमोशनल टेपेस्ट्री का क्रिएट करती है जो मेरे साथ गहराई से जुड़ती है. मैं ग्लोबल स्प्रिचुअल कैपिटल में अपना घर बनाने के लिए एक्साइटेड हूं. "


मुंबई में भी हैं अमिताभ बच्चन की कई प्रॉपर्टी
अमिताभ के पास मुंबई में भी कईं प्रॉपर्टी हैं. एक्टर मुंबई में जलसा नाम के एक डुप्लेक्स बंगले में रहते हैं. ये घर 10 हजार 125 वर्ग फुट में फैला हुआ है. सुपरस्टार अपना ज्यादातर टाइम जलसा में बिताते हैं. उनके पास जलसा के पीछे स्थित 8000 वर्ग फुट की संपत्ति भी है, उनकी तीसरी प्रॉपर्टी प्रतीक्षा है उनके वर्कप्लेस का नाम जनक और वत्स है. इसे सिटीबैंक इंडिया को लीज पर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:-Maidaan Box Office Collection Day 12: सेकंड मंडे बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई 'मैदान', लाखों में सिमटी कमाई, जानें- कलेक्शन