कितने रईस हैं Amitabh Bachchan के भाई अजिताभ? क्यों बच्चन भाईयों के रिश्ते में आई थी दरार? जानें वजह
Amitabh Bachchan Brother Ajitabh Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन की लग्जरी लाइफ से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन आज हम आपको बिग बी के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.
Amitabh Bachchan Brother Ajitabh Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे कामयाब और रईस एक्टर्स में से एक हैं. उम्र के आठ दशक पार करने के बाद भी अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. जबकि वे अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को भी होस्ट कर रहे हैं.
बिग बी को बॉलीवुड में 55 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. उन्होंने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. लेकिन क्या आप अमिताभ बच्चन के छोटे भाई और उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं. बिग बी के भाई भी करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं. तो चलिए चलिए आपको बिग बी के भाई के बारे में बताते हैं.
कौन हैं अमिताभ बच्चन के भाई?
अमिताभ बच्चन के भाई का नाम है अजिताभ बच्चन. अजिताभ बिग बी से करीब चार साल छोटे हैं. बड़े भाई की तरह अजिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया. बल्कि उन्होंने इससे अलग ही अपना मुकाम बनाया. अजिताभ बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर देखने को मिले थे जब सभी उन्हें देखकर हैरान रह गए थे. तब बिग बी खुद अपने छोटे भाई का हाथ पकड़कर चलते हुए नजर आए थे.
एक ही कॉलेज से पढ़े अमिताभ-अजिताभ
अमिताभ और अजिताभ ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की. दोनों भाई उत्तराखंड के शेरवुड कॉलेज से पढ़े हैं. हालांकि दोनों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना करियर बनाया. जहां बिग बी सिनेमा की दुनिया में छाए तो वहीं अजिताभ बच्चन ने बिजनेस की दुनिया में हाथ आजमाया.
कहां रहते हैं अजिताभ बच्चन?
अजिताभ बच्चन इंडिया में नहीं रहते हैं, बल्कि वे लंदन में रहते हैं. सालों से वे अपनी फैमिली के साथ विदेश में ही रह रहे हैं. बता दें कि अजिताभ की शादी रमोला बच्चन से हुई थी. दोनों अब चार बच्चों के पैरेंट्स हैं. दोनों की तीन बेटियां नलिनी बच्चन, नम्रता बच्चन और नैना बच्चन हैं. वहीं एक बेटा हैं भीम बच्चन.
कितने रईस हैं अजिताभ बच्चन?
अजिताभ बच्चन लंदन के सबसे कामयाब बिजनेसमैन में से एक हैं. सीएनबीसी टीवी18 और डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी के छोटे भाई एएसएन हाइड्रोकार्बन प्राइवेट लिमिटेड, एएसएन इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड और क्यूए हाइड्रोकार्बन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. वहीं उनकी टोटल नेटवर्थ है 166 करोड़ रुपये.
अमिताभ और अजिताभ के रिश्ते में क्यों आई थी दरार?
अमिताभ और अजिताभ के रिश्ते में एक समय ऐसा भी आया जब दोनों के बीच दरार पड़ गई थी. बोफोर्स घोटाले में बिग बी का नाम आने के बाद अजिताभ की कंपनी की भी जांच की गई थी. वहीं बिग बी के भाई ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उनके और अमिताभ के रिश्ते तब बिगड़ने लगे थे जब राजनीतिक लोगों की एंट्री अमिताभ की लाइफ में होने लगी थी.
यह भी पढ़ें: 'मैं आधा सरदार हूं', अमिताभ बच्चन का ये फैमिली कनेक्शन नहीं जानते होंगे आप, बिग बी ने खुद खोला राज