Amitabh Bachchan Buys Office Space: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दिग्गज एक्टर ने मुंबई में एक नहीं, बल्कि तीन कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी हैं जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपए है और 20 जून, 2024 को ही इन प्रॉपर्टीज का रजिस्ट्रेशन किया गया है.


फ़्लोरटैप.कॉम के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से खुलासा हुआ है कि अमिताभ बच्चन ने करीब 60 करोड़ में 8,429 स्क्वायर फुट के तीन ऑफिस स्पेस खरीदे हैं. ये तीनों प्रॉपर्टी मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर बिल्डिंग में मौजूद हैं. इसमें तीन कार पार्किंग भी शामिल हैं. 


2023 में भी खरीदी थीं तीन यूनिट
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने  वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से 31,498 रुपए स्क्वायर फुट की कीमत पर टोटल 4,894 स्क्वायर फुट का स्पेस खरीदा है. इसके लिए उन्होंने 3.57 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी भी अदा की है. बता दें कि इससे पहले भी साल 2023 में अमिताभ बच्चन ने चार यूनिट्स खरीदी थीं. बिग बी ने इन्हें लगभग 29 करोड़ रुपए में अपने नाम किया था.


इससे पहले अभिषेक बच्चन ने खरीदे थे 6 अपार्टमेंट?
हाल ही में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के भी 6 अपार्टमेंट खरीदने की खबर आई थी. Zapkey.com की मानें तो अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली इलाके में ओबेरॉय रियल्टी के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट खरीदे थे. इसकी कीमत 15.42 करोड़ रुपए बताई गई थी.


'कल्कि 2898 एडी' में दिखेंगे अमिताऊ बच्चन
वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन पैन इंडिया साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 27 जून, 2024 को पर्दे पर रिलीज हो रही है जिसमें अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में दिखाई देंगे. 'कल्कि 2898 एडी' में बिग बी के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन भी हैं.


ये भी पढ़ें: पहली प्रेग्नेंसी के दौरान अपना बच्चा खोते-खोते बची थीं मीरा कपूर, 3 महीने तक रही थीं हॉस्पिटल में एडमिट