Amitabh Bachchan Hospitalization Fake News: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस हैं जो हमेशा एक्टर की सलामती की दुआ करते रहते हैं. वहीं बीते दिन खबर आई कि बिग की की तबियत नासाज है और वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. शाम तक खबर आई की बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, न तो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और न ही अमिताभ बच्चन के ऑफिस से 81 वर्षीय स्टार के अस्पताल में भर्ती या छुट्टी होने की पुष्टि की गई. वहीं स्वास्थ्य संबंधी खबरों के बीच, अमिताभ को एक स्टेडियम में अपनी टीम को चियर करते हुए देखा गया. इसकी तस्वीरें भी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अमिताभ की स्टेडियम में अपनी टीम को चीयर करने की वीडियो वायरल
दरअसल ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में टाइगर्स ऑफ कोलकाता के खिलाफ इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में अमिताभ बच्चन अपनी टीम माझी मुंबई के लिए चीयर करते हुए नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो में बिग बी को पूरे जोश में अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा जा सकता है. बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी थे. अमिताभ बच्चन इस दौरान व्हाइट हुडी पहने नजर आए जिसे उन्होंने ब्लैक जॉगर्स और स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर किया था. पिता-बेटे की जोड़ी ने अपनी टीम को रोमांचक फाइनल मैच खेलते देखा. इतना ही नहीं स्टेडियम में उनके साथ क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी नजर आए.
अमिताभ ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर को बताया फर्जी
वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद जब अमिताभ स्टेडियम से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इस पर बिग बी ने अपनी बीमारी की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "फर्जी खबर." इन सबके बीच फैंस अपने पसंदीदा मेगास्टार को बिल्कुल ठीक देखकर बेहद खुश हैं.
शुक्रवार दोपहर को फैली थी अमिताभ की तबियत बिगड़ने की खबर
बता दें कि शुक्रवार दोपहर से ही अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर खबरें आ रही थीं. कईं रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह रेग्यूलर चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल गए थे, वहीं कईं रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें एंजियोप्लास्टी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके पैर में ब्लॉकेज को दूर करने के लिए ब्लॉक्ड धमनियों और रक्त वाहिकाओं को खोलने के लिए एक बैलनू प्रोसिजर किया गया था. वहीं कईं रिपोर्ट्स में कहा गया कि ब्लॉक्ड आर्टरी के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. इन सबके बीच सुपरस्टार ने शुक्रवार को दोपहर में ट्विटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया था. "टी 4950 - सदैव ग्रेटिट्यूट." इसके एक घंटे बाद, उन्होंने स्ट्रीट प्रीमियर लीग के लिए बेटे अभिषेक की माझी मुंबई टीम पर एक प्रमोशनल वीडियो भी अपलोड किया था.
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन संग गणपत थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. वहीं अब बिग बी जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रभास संग क्लकि 2898 एडी में नजर आएंगें. ये फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'कुंडली भाग्य' फेम ट्विंकल वशिष्ठ ने बॉयफ्रेंड हर्ष तुली संग रचाई शादी, फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल