KBC 14 के लिए इतने करोड़ फीस लेते हैं Amitabh Bachchan, जानकर उड़ जाएंगे होश
Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कितनी है उनकी एक एपिसोड की फीस.
![KBC 14 के लिए इतने करोड़ फीस लेते हैं Amitabh Bachchan, जानकर उड़ जाएंगे होश Amitabh Bachchan charges Rs 4 to 5 crores per episode for Kaun banega crorepati 14 KBC 14 के लिए इतने करोड़ फीस लेते हैं Amitabh Bachchan, जानकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/2214ed5f00a3f311b0058cab480d4b391665462491517276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 14 Fees: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 80 साल के हो गए है. इस मौके पर उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं और हर जरिए से बिग बी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ केबीसी (KBC) के जरिए टीवी इंडस्ट्री पर भी राज करते हैं. उनका ये शो सबसे ज्यादा समय से प्रसारित होने वाले रियलिटी शोज में से एक है और इसके 14 सीजन टीआरपी की लिस्ट में हमेशा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में हम आज आपको ये बताने जा रहे हैं कि केबीसी 14 को होस्ट करने के लिए बिग बी की फीस लेते हैं.
एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं बिग बी ?
दरअसल केबीसी साल 2000 में शुरू हुआ था और अमिताभ बच्चन ने केबीसी के 13 सीजन होस्ट किए है. जो सुपरहिट रहे हैं. वहीं अब बिग बी इसका सीजन 14 होस्ट कर रहे हैं. जो कि काफी चर्चा में रहता है. अमिताभ बच्चन भी अपने फॉर्म में हैं और शो को मजेदार अंदाज में होस्ट कर रहे हैं. वहीं इस सीजन को होस्ट करने के लिए बिग बी भारी भरकम फीस भी ले रहे हैं. हर बार की इस बार भी अमिताभ बच्चन ने अपनी अपनी फीस में इजाफा किया है. एशियन नेट न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन इस शो के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं.
KBC 14: अमिताभ बच्चन ने 75 लाख रुपये के लिए पूछा ये आसान सा सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब
अमिताभ ने 25 लाख के साथ की थी शुरुआत
बता दें कि जब साल 2000 में केबीसी शुरू हुआ था, तब अमिताभ बच्चन ने इसे होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये की डिमांड की थी, जो कि अब करोड़ों में तब्दील हो चुकी है. पहला सीजन हिट हुआ था तो अमिताभ ने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6-7वें सीजन में उन्होंने 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज किए. 8वें सीजन में उनकी फीस 2 करोड़ थी. 9वें सीजन में 2.6 करोड़, 10वें 3 करोड़ थी, जबकि 11, 12 और 13वें सीजन में उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)