बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग शुरू कर दी है. दिग्गज अभिनेता द्वारा लिखे गए हाल के ब्लॉग पोस्ट को देखकर यह मालूम पड़ता है कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन न करने के लिए लोगों की आलोचना को लेकर वह आशंकित हैं .


अपने पोस्ट में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग की गई है . अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, "हां मैंने काम किया है. इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें. लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें. जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं. दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया. शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है ."


लॉकडाउन के बीच 'केबीसी' की शूटिंग के लिए कई लोगों ने अमिताभ पर सवाल उठाए थे .


उल्लेखनीय है कि टेलीविजन का मशहूर गेमिंग रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के दौर में चयन प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है. लॉकडाउन के बीच शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने घर से प्रतिभागियों के चयन के लिए शूटिंग की है.





शो के लिए रजिस्ट्रेशन की ओपनिंग का एलान करते हुए एक शॉर्ट वीडियो साझा किया गया था. जिसको अमिताभ बच्चन ने रीट्वीट करते हुए लिखा है, "जी! आपके पास जल्द ही वापस आ रहा है."


KBC के प्रोमो निर्देशक नीतेश तिवारी ने कहा, "शो सिर्फ क्विज या गेम नहीं है. ये उससे आगे का है. आपके सपनों को पंख लगाने का सुनहरा मौका है." आपको बता दें कि नीतेश तिवारी ने रजिस्ट्रेशन प्रोमो को डायरेक्ट किया है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन KBC के प्रतिभागियों को आमंत्रण देते नजर आ रहे हैं.


यहां पढ़ें


करीना ने शेयर की तैमूर के बाल काटते हुए सैफ की तस्वीर, यूजर्स ने ऋषि कपूर को याद करते कही ये बात


बेटे रणबीर कपूर ने की ऋषि कपूर की अस्थियां विसर्जित, देखें यादगार तस्वीरें