अमिताभ बच्चन ने पूरी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग, लिखी ये बात
'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन' 4 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है. अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट़्ट भी नजर आ रहे हैं.
उन्होंने लिखा, "तो उन्होंने मुझे बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' के लिए मेरी शूटिंग खत्म हो गई है और जैसा कि होता आ रहा है यूनिट के सदस्य ताली बजाते हैं, हर कोई एक-दूसरे के गले लगता है, लोग अलविदा कहते हैं. कई बार तो कनफेट्टी बंदुकें भी चलाई जाती हैं..उनका कहना है कि ऐसा होना जरूरी है..क्या वाकई में? सुनकर ऐसा लगता है कि मानों 'शुक्र है भगवान, छुटकारा तो मिला.' इस कलाकार से छुटकारा मिला..इसे बहुत झेल चुका था."
T 3455 - .. he teaches and sets up for me the sound ear plugs .. they sound good .. good riddance of the wires and cables .. !! 👍 pic.twitter.com/bxwCTbg09p
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 29, 2020
'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन' 4 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में नागार्जुन और आलिया भट्ट भी हैं.
T 3456 - .. a day , yesterday .., in my poetic avataar /representation : कार्यरत रहे दिनभर , मिले बहु (cont) https://t.co/mj7qU6HCB7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2020