Kaun Banega Crorepati 2021: रियलटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati ) जल्द ही अपने 1000 एपिसोड पूरे करेगा. इस मौके पर होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ मेहमान के तौर पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी. यह एपिसोड 3 दिसंबर को प्रसारित होगा. इससे पहले हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ जिसमें बिग बी अपनी बेटी और नातिन से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन नव्या और श्वेता को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं कि आज केबीसी 1000 एपिसोड्स पूरे कर रहा है. इस खास मौके पर मैंने सोचा क्यों ना परिवार को शामिल किया जाए. इस पर नव्या कहती हैं, कोई भी जब हॉट सीट पर आता है तो आप उनसे पूछते हैं कि उन्होंने केबीसी की तैयारी कैसे की तो आज मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने हमारे आने से पहले क्या तैयारी की है. इस पर अमिताभ बच्चन रिप्लाई करते हुए कहते हैं जलेबी की तरह सीधे सवाल होंगे और भूल भुलैया की तरह आसान. इसके बाद श्वेता नव्या की ओर देखते हुए कहती हैं- इन्होंने हमारे लिए 999 एपिसोड्स इंतजार किया है जिसके बाद नव्या कहती हैं- हम तैयार हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों इस स्पेशल एपिसोड के अनाउंसमेंट के बाद अमिताभ ने जब नव्या और श्वेता के साथ शूटिंग की थी तो उन्होंने ब्लॉग पर इसके बारे में लिखा था, बेहद गर्व की शाम. बेहद गर्व की शाम एक पिता और नाना के तौर पर. बिग बी ने ब्लॉग में ये भी बताया कि नव्या और श्वेता को केबीसी टीम से काफी अप्रिशियेशन भी मिला. श्वेता पेशे से कॉलमिस्ट हैं जबकि 23 साल की नव्या बिजनेसवुमन हैं. वह आरा फाउंडेशन के नाम से एक हेल्थकेयर एनजीओ चलाती हैं.