Amitabh Bachchan की बेटी श्वेता ने किया खुलासा, शादी के बाद किया था टीचिंग का काम, सैलरी जान रह जाएंगे दंग
Shweta Bachchan Nanda journey after marriage : अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने बताया कि उन्होंने बहुत कम सैलरी में टीचिंग का काम किया था.
![Amitabh Bachchan की बेटी श्वेता ने किया खुलासा, शादी के बाद किया था टीचिंग का काम, सैलरी जान रह जाएंगे दंग Amitabh Bachchan daughter Shweta Bachchan reveals she has worked as a teacher at 3000 rupees per month Amitabh Bachchan की बेटी श्वेता ने किया खुलासा, शादी के बाद किया था टीचिंग का काम, सैलरी जान रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/78dd3b66b3af3800821f2b04c6eedeac1668058470467398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Bachchan Nanda journey after marriage : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा खुलासा किया है, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. श्वेता बच्चन नंदा ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है. पॉपुलर कॉलमिस्ट श्वेता ने बताया कि वह किंडरगार्टन टीचर के रूप में काम कर चुकी हैं, जिसके बदले में उन्हें बहुत कम पैसे मिलते थे.
बतौर टीचर काम कर चुकी हैं श्वेता
श्वेता बच्चन ने ये बातें बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के एक एपिसोड में बताई हैं. श्वेता ने अपनी शादी के शुरुआती दिनों और आर्थिक समस्याओं के बारे में खुलकर बात की. श्वेता ने बताया कि उन्होंने अपना करियर एक किंडरगार्टन टीचर के रूप में शुरू की थी और इसके बदले में उन्हें हर महीने 3 हजार रुपये सैलरी मिलती थी.
भाई अभिषेक से उधार लेती थी पैसे
श्वेता बच्चन ने पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में कहा, 'मैं खाना खरीदने के लिए ना केवल स्कूल में बल्कि कॉलेज में भी भाई अभिषेक बच्चन से पैसे उधार लेती थी. जब आप बोर्डिंग स्कूल में होते हैं, तो खाना ही एक ऐसी चीज होती है जिसके बिना आप जी नहीं सकते हैं. मुझे इसके बारे में कभी शिक्षित नहीं किया गया. फिर जब मेरी शादी हुई और मैं दिल्ली में रहने लगी, तो मैं किंडरगार्टन लर्निंग ट्री में बतौर असिस्टेंट टीचर जॉब करने लगी. मेरे ख्याल से उस समय मुझे प्रति महीने 3000 रुपये सैलरी मिलती थी. उसे मैंने बैंक में डाल दिया'.
श्वेता ने की बेटी नव्या की तारीफ
इसके अलावा श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने रोजाना के खर्चों को मैनेज करने और उसके लिए एक्सेल शीट का रख-रखाव करने के लिए बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) की तारीफ भी की. श्वेता ने आगे कहा, 'मैं अभी भी अपने बिजनेस के फाइनेंस को नहीं संभालती हूं, लेकिन अब मैं इसे बखूबी समझती हूं. मुझे बहुत खुशी है कि तुम और अगस्त्य, दोनों ही बहुत जागरूक हैं. अभी भी हमारे घर में नव्या रोजमर्रा के जीवन में होने वाले खर्चों को मैनेज करती हैं. मैं बस उस एक्सेल शीट पर नजर रखती हूं.'
ये भी पढ़ें: बेटी को लेकर घर पहुंची आलिया, पापा Ranbir Kapoor की गोद में नजर आईं नन्ही परी, पहली तस्वीर आई सामने.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)