नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि गुड़गांव स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी ट्वीट कर शेयर की है. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए उनके निधन पर शोक जताया है. राजन नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन थे.





बता दें कि राजन नंदा की शादी बॉलीवुड के सबसे बड़े फिलम मेकर और अभिनेतओं में शुमार राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर के साथ हुई थी. ऐसे में उनकी भांजी और अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धीमा कपूर शाहनी ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले इस बात की जानकारी दी हैं.





रिद्धीमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर राजन नंदा की तस्वीर साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी है. रिद्धीमा ने लिखा, "आप हमेशा लीजेंड थे और रहेंगे. आपको बहुत मिस करेंगे अंकल. RIP राजन अंकल." बता दें कि राजन और ऋतु कपूर नंदा के दो बच्चे हैं. न‍िख‍िल नंदा और नताशा नंदा.


इस खबर के मिलते ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स समेत यूजर्स उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं.